– रामपुर रोड पर महिंद्रा शोरूम के पास रविवार सुबह साढ़े 9 बजे ओवरटेक करती बस से हुआ हादसा
Roadways bus crushed him, DDC : उत्तराखंड के हल्द्वानी में 27 अप्रैल (रविवार) को भीषण हादसा हुआ। रुद्रपुर से हल्द्वानी डिपो जा रही तेज रफ्तार उत्तराखंड रोडवेज की बस एक वाहन को ओवरटेक करते समय गलत दिशा में चली गई और सामने से आ रही स्कूटी सवार एमकॉम की छात्रा को रौंद डाला। घटना में स्कूटी सवार दूसरी युवती उछल कर खेत में जा गिरी। उसका पैर टूट गया और सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
रामपुर रोड मानपुर पश्चिम वार्ड 56 निवासी 22 वर्षीय भावना पुत्री उमेश चंद्र एमबीपीजी कालेज में एमकॉम की छात्रा थी। रविवार को वह अपनी सहेली आंचल नेगी के साथ स्कूटी से पंचायत घर की ओर जा रही थी। महिंद्रा शोरूम के पास रुद्रपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार उत्तराखंड रोडवेज की हल्द्वानी डिपो की बस ने एक वाहन को ओवरटेक किया और गलत दिशा में आ गई।
तेज रफ्तार बस ने सामने आ रही स्कूटी सवार सहेलियों को अपनी चपेट में ले लिया। भावना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आंचल का आईसीयू में उपचार चल रहा है। आंचल ने कुछ समय पहले ग्राफिक एरा से पढ़ाई पूरी की है और वह नौकरी करती है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि हादसे में बाद बस को कब्जे में ले लिया है। परिजनों की तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।