– खटीमा की रहने वाली पूजा गुड़गांव में एक स्पा सेंटर में करती थी काम, 6 माह बाद सनसनीखेज खुलासा
Pooja’s head was separated from the body, DDC : राह में हुई मुलाकात और लिव इन में बढ़े प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंत हुआ। प्रेमी मुश्ताक ने दूसरी जगह शादी कर ली और जब प्रेमिका पूजा ने विरोध किया तो मुश्ताक ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। उसने सिर और धड़ को अलग-अलग कर नहर में फेंक दिया। इस सनसनीखेज हत्याकांड का राज बुधवार को खुला। हरियाणा और खटीमा पुलिस की मौजूदगी में हत्यारे की निशानदेही पर धड़ बरामद कर लिया गया जबकि सिर की तलाश की जा रही है।
गुड़गांव में लिव इन में रह रहे थे दोनों
पुलिस के अनुसार, सितारगंज के ग्राम गौरी खेड़ा निवासी मुश्ताक अहमद की बंगाली कॉलोनी, नानकमत्ता निवासी पूजा विश्वास (32 वर्ष) से रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन पर हरियाणा जाते वक्त मुलाकात हुई थी। पूजा अपनी बहन के साथ हरियाणा में स्पा सेंटर में काम करती थी। मुश्ताक और पूजा के बीच प्रेम-प्रसंग बढ़ा और दोनों गुड़गांव में लिव इन में रहने लगे।
दूसरी शादी का किया था विरोध
मुश्ताक कैब चालक था। इसी बीच मुश्ताक गुड़गांव से वापस ऊधमसिंह नगर आया और नवंबर 2024 में उसने दूसरी जगह शादी कर ली। पूजा को इसका पता चला तो वह भी ऊधमसिंह नगर पहुंच गई और शादी का विरोध किया। इस मामले में पंचायत भी हुई। इसके बाद मुश्ताक पूजा को इस्लाम नगर खटीमा में अपनी बहन के घर लेकर ले गया।
अंडरपास में धड़ से अलग किया सिर
आरोप है कि 16 नवंबर 2024 को वह पूजा को खटीमा में टनकपुर रोड स्थित नदन्ना नहर के अंडरपास पर लेकर पहुंचा और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। उसने धड़ को चादर में और सिर को कट्टे में डालकर नहर में फेंक दिया।
ऐसे खुला राज
कई दिनों तक पूजा हरियाणा नहीं लौटी तो उसकी बहन पूर्मिला ने संदेह होने पर गुड़गांव के सेक्टर-3 थाने में पूजा की 19 दिसंबर 2024 को गुमशुदगी दर्ज कराई। हरियाणा पुलिस बुधवार को आरोपी मुश्ताक को सितारगंज से हिरासत में लेकर खटीमा थाने लेकर पहुंची। गहन पूछताछ के बाद खटीमा इंस्पेक्टर एमएम दसौनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुश्ताक की निशानदेही पर पूजा का चादर में लिपटा धड़ बरामद किया।
मृतका के भाई सुभाष ने शव की शिनाख्त दुपट्टे से की। इंस्पेक्टर दसौनी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।