– पत्नी और बेटी के साथ कार से नैनीताल जा रहा था स्क्रैप कारोबारी, आईसीयू में 24 साल की बेटी
Accident in Tanda forest, DDC : पत्नी और बेटी के साथ रुद्रपुर से नैनीताल जा रहा कार सवार स्क्रैप कारोबारी हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार कार टांडा जंगल में पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई और बेटी बुरी तरह घायल हो गई। बेटी का आईसीयू में उपचार चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक खेड़ा रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर निवासी जहूर अहमद (50 वर्ष) पुत्र हबीब स्क्रैप का कारोबार करते हैं। गुरुवार को वह 48 वर्षीय पत्नी राशिदा और 24 वर्षीय बेटी निदा के नैनीताल में रहने वाले भाई के घर जा रहे थे। परिवार टांडा जंगल में एस मोड़ और बेलबाबा के बीच ही पहुंचा था कि तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। भीषण टक्कर में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मौके पर पहुंचे टीपीनगर पुलिस के कांस्टेबल तारा और हेमंत ने वहां से गुजर रहे लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धर्मसत्तू की कार में जहूर, राशिदा और निदा को डालकर एसटीएच पंहुचाया। यहां चिकित्सकों ने जहूर और राशिदा को मृत घोषित कर दिया। टीपीनगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो गई। कार सवार रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
भाई के साथ खोलना था रोजा, जल्दी-जल्दी में चली गई जान
जहूर रोजेदार थे। उन्हें नैनीताल में भाई के साथ ही रोजा खोलना था। समय न गुजर जाए, इसीलिए जहूर कार बेहद तेजी से चला रहे थे। जहां हादसा हुआ वह सड़क भी बिल्कुल सीधी-सपाट है। प्राथमिक जांच में न तो ओवरटेक की बात सामने आई है और न ही जानवर के कार के आगे आने की। झपकी की वजह से भी हादसा हो सकता है।
एयर बैग भी नहीं बचा सका जान
कार की रफ्तार सौ किमी प्रति घंटे से अधिक रही होगी। यही वजह थी कि सीधी सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराने के बाद कार न सिर्फ आगे से बल्कि पीछे से भी क्षतिग्रस्त हो गई। रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस पेड़ से कार टकराई, उस पेड़ का आधा हिस्सा फट गया। टक्कर से कार के एयर बैग भी खुले, लेकिन रफ्तार की वजह से एयर बैग भी काम नहीं आए।