- – पंतनगर एयरपोर्ट के आवास में लगाई फांसी, पाजामा, नाइटी, ब्लाउज, क्रतिम अंग, लिपिस्टिक और लगाई थी बिंदी
- committed suicide by dressing up like woman, DDC : ऊधमसिंहनगर जिले में पंतनगर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक इंचार्ज (एटीसी) आशीष चौसाली की मौत की अजब मौत ने सबको सन्न कर दिया। एक बच्ची के पिता और गर्भवती पत्नी के पति आशीष ने महिलाओं की तरह श्रृंगार किया और फिर फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब लोगों ने फंदे से लटकता उसका शव देखा तो पाया कि आशीष ने नीचे पाजामा, ऊपर ब्लाउज और उसके ऊपर नाइटी पहन रखी थी। उसने ब्लाउज के अंदर प्लास्टिक के कृत्रिम अंग लगाए थे और लंबे बालों की विग पहनी थी। उसके होंठों पर लिपिस्टिक और माथे पर बिंदी भी लगी थी। पंतनगर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।मूलरूप से पिथौरागढ़ निवासी आशीष चैसाली (35 वर्ष) पुत्र स्व.खीमानंद चैसाली पंतनगर एयरपोर्ट में एटीसी इंचार्ज के पद तैनात थे। वह एयरपोर्ट परिसर में बने सरकारी आवास में सिडकुल में काम करने वाले भतीजे आकाश के साथ रहते थे। रविवार रात आशीष का फुफेरा भाई उनके साथ था। तीनों ने साथ खाना खाया। लगभग साढ़े 10 बजे आशीष के फुफेरे भाई के साथ आकाश सो गया और दूसरे कमरे में आशीष।
दरवाजा तोड़ा से पंखे से लटक रहा था आशीष
सोमवार सुबह करीब 6 बजे आकाश ने आशीष के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन जवाब नहीं मिला। साढ़े 8 बजे उसने आशीष ने दोबारा दरवाजा खटखटाया और फिर कोई जवाब नहीं मिला। आशीष के सहकर्मियों ने दरवाजे को तोड़ा तो अंदर आशीष पंखे से लटकता मिला। वह जिस लिबाज में मिला, उसकी चर्चा उसकी मौत से ज्यादा हुई। आशीष के शव को एयरपोर्ट की एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आशीष ने क्यों किया महिलाओं की तरह श्रृंगार
आशीष की मौत से ज्यादा क्षेत्र में उसके महिला गेटअप की चर्चा थी, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पाजामा, ब्लाउज, नाइटी, ब्लाउज के अंदर प्लास्टिक के कृत्रिम अंग, लंबे बालों की विग, होंठों पर लिपिस्टिक और मौत से पहले उसने माथे में बिंदी क्यों लगाई थी? ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आशीष की शारीरिक बनावट भले ही मर्दों जैसी थी, लेकिन वह अंदर से एक महिला था। अपनी इसी भावना को वह जीते-जी जाहिर नहीं कर पा रहा था, इसीलिए जान देने से पहले औरतों की तरह श्रृंगार किया।
आशीष शादीशुदा था। उसकी तीन वर्ष की बेटी है और पिथौरागढ़ सेंट्रल स्कूल में शिक्षिका पत्नी गर्भवती है। मां भी सरकारी शिक्षिका हैं। पिता पुलिस विभाग में दरोगा थे, जिनकी लगभग दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। आशीष का एक छोटा भाई भी है, जो शादीशुदा और दिल्ली में कार्यरत है।
“पंतनगर एयरपोर्ट में एटीसी इंचार्ज पद पर तैनात कर्मी संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मैंने और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल व कमरे में मिली अन्य वस्तुए कब्जे में ले ली हैं। मृतक के मोबाइल की सीडीआर और सोशल मीडिया पर एक्टिविटी सहित बैंक अकाउंट से लेन-देन की जांच की जाएगी।“
– मनोज कत्याल, एसपी सिटी रुद्रपुर