जमानत पर छूटा बनभूलपुरा का दंगाई बना ड्रग्स सप्लायर

– पिछले वर्ष 8 फरवरी को हुई हिंसा में शामिल था फिरोज, जेल से निकलते ही करने लगा नशीले इंजेक्शन की तस्करी

Banbhulpura violence accused arrested for drug smuggling, DDC : उत्तराखंड में नैनीताल जिले में पिछले साल बनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में अतिक्रमण ढहाने के दौरान जमकर हिंसा हुई थी। हिंसा के इस मामले के आरोपी मोहम्मद फिरोज पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया था। कई महीनों की जेल काटने के बाद बमुश्किल जमानत पर रिहा हुआ, लेकिन सलाखों से बाहर आते ही वो नशीले इंजेक्शन की तस्करी में जुट गया। पुलिस की उस पर उसी दिन से नजर थी, जब वह जेल से बाहर आया और मंगलवार को उसे रंगेहाथ ड्रग्स की तस्करी करते बनभूलपुरा पुलिस के पकड़ लिया।

8 माह की जेल काटकर आया था सलाखों से बाहर
बता दें कि पिछले वर्ष 8 फरवरी को उस वक्त बनभूलपुरा में हिंसा हुई थी, जब नगर निगम और प्रशासन की टीम पुलिस की सुरक्षा में मलिक का बगीचा (कंपनी बाग) में अतिक्रमण ढहाने पहुंची थी। यहां दंगाइयों ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के विरोध में भारी पथराव किया, आगजनी की, गोलियां चलाईं और बनभूलपुरा थाने को आग के हवाले कर दिया था। घटना में कई सरकारी कर्मी घायल हुए थे। हिंसा से जुड़े इस मामले में पुलिस ने मलिक का बगीचा वार्ड 31 बनभूलपुरा निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद फिरोज पुत्र अहमद रजा को पिछले वर्ष 22 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा था। करीब 8 माह जेल में गुजारने के बाद सितंबर में वह जमानत पर रिहा हुआ।

पहले भी ड्रग्स तस्करी में जेल जा चुका है फिरोज
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि हिंसा से जुड़े सभी आरोपियों के जमानत पर रिहा होने के बाद से नजर रखी जा रही थी। मोहम्मद फिरोज पर भी पैनी नजर थी और सूचना मिल रही थी कि वह ड्रग्स तस्करी में लिप्त है। 20 मई को वह एसआई मनोज यादव, कांस्टेबल सुच्चा सिंह और नरेन्द्र गिरी के साथ गश्त पर थे। लाइन नंबर 10 में उसे जुनैद के घर के पास 34 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी पहले ही ड्रग्स तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।

एसओजी और कोतवाली पुलिस ने पकड़ा तस्कर
एसओजी और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने भी एक नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाले को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक बीती 19 मई को तीनपानी से गौजाजाली सती कालोनी बनभूलपुरा निवासी मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद साबिर को 45 नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया। शाहिद मूलरूप से जाम बाजार ग्राम सोमाली थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और इसकी उम्र महज 26 वर्ष है। आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। टीम में मंडी चौकी प्रभारी प्रेम राम विश्वकर्मा, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव व कांस्टेबल ललित मेहरा थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top