– नैनीताल के ज्योलीकोट स्थित चोपड़ा गांव में चिड़ियों द्वारा घोसला छेड़ने से नाराज मधुमक्खियों ने किया था हमला
Farmer dies in bee attack, DDC : नैनीताल में खेत में गाय का चारा लेने गए कास्तकार पर जंगली मधुमक्खियों (अंगनार) के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह घायल कास्तकार को आनन-फानन में डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। करीब 11 घंटे बाद कास्तकार की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
गाय का चारा लेने खेत गया था कास्तकार
नैनीताल के चोपड़ा गांव ज्योलीकोट निवासी भीम सिंह रावत (55 वर्ष) पुत्र धन सिंह पेशे से कास्तकार हैं और यहां पत्नी प्रेमा देवी, तीन बेटियों व होमगार्ड में नौकरी करने वाले बेटे तरुण रावत के साथ रहते थे। परिजनों के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 12 बजे भीम सिंह घर के पास खेत से गाय का चारा लेने गए थे। वहीं पास में जंगली मधुमक्खियों ने मिट्टी का घोसला बनाया था।
चिड़ियों के हमले से चिढ़ीं अंगनार
भीम सिंह खेत से चारा काट रहे थे कि इसी बीच कुछ चिड़ियों ने मधुमक्खियों के घोसले पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों का झुंड इससे चिढ़ गया और झुंड ने पास ही खेत में काम कर रहे भीम सिंह पर हमला कर दिया। उनकी चीख सुनकर दौड़े परिजनों व स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें मधुमक्खियों के झुंड से बचाया, लेकिन तब वह बुरी तरह घायल हो चुके थे।
हमले के साढ़े 11 घंटे बाद हो गई मौत
आनन-फानन में उन्हें सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल लाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। यहां हालात और बिगड़ने पर शाम करीब पांच बजे उन्हें आईसीयू में ले जाया गया और रात करीब साढ़े 11 बजे उनकी मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।