– चोरगलिया रोड पर दो कारों में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, एक पिथौरागढ़ और दूसरी लखीमपुर के इंजीयर की कार
Accident on Haldwani-Chorgalia Highway, DDC : परिवार के साथ नैनीताल से छुट्टियों का मनाकर कार से वापस घर लौट रहा इंजीनियर का परिवार हल्द्वानी-चोरगलिया हाईवे पर भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। लखीमपुर के इंजीनियर की कार पिथौरागढ़ के रहने वाले पुष्कर की कार से टकरा गई। जोरदार टक्कर में दोनों कारों में आ लग गई और पुष्कर की मौत हो गई। जबकि पुष्कर का बेटा और इंजीनियर समेत उनके परिवार के 6 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है। हादसे के पीछे रफ्तार और ओवरटेक की बात सामने आ रही है।
पुलिस के मुताबिक झूलाघाट पिथौरागढ़ निवासी 52 वर्षीय पुष्कर गोवाड़ी किसी काम से अपने 22 वर्षीय बेटे मयंक के साथ अल्टो कार संख्या यूके 05ई 0930 हल्द्वानी जा रहे थे। जबकि लखीमपुर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग निवासी विकास (34 वर्ष) पुत्र लाल सिंह अपनी 28 वर्षीय पत्नी ऋतु, 16 वर्षीय बेटी अनन्या, 5 वर्षीय बेटा सूरज और 3 वर्षीय बेटी शुभी के साथ छुट्टियां मना कर कार संख्या यूपी 32एमजे 9754 से वापस लखीमपुर वापस लौट रहे थे।
भीषण टक्कर में पुष्कर की मौके पर मौत
हल्द्वानी-चोरगलिया हाईवे पर चोरगलिया थानाक्षेत्र स्थित प्रतापपुर मोड़ के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान दोनों कारों की आमने-सामने आ गई। कारों की रफ्तार बेहद तेज थी और कार को नियंत्रित करने का मौका भी नहीं मिला। कारों की जोरदार टक्कर हुई। जिसमें पुष्कर की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनका बेटा मयंक गंभीर रूप से घायल हो गया।
आग लगने से पहले निकाले गए सभी घायल
वहीं कार में सवार विकास और उनका परिवार भी बुरी तरह घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद दोनों कारें आग के गोले में तब्दील हो गईं। हालांकि इससे पहले ही राहगीरों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाल लिया गया था। सूचना मिलते ही एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, एसओ चोरगलिया राजेश कुमार जोशी और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई।
जलकर राख हो गईं दोनों कारें, हाईवे जाम
आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों कारें जलकर राख हो चुकी थी। घटना के दौरान करीब आधा तक हाईवे बाधित रहा। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। घायलों को उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।