भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभारक व बेटे पर हल्द्वानी में मुकदमा

भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर।

– लखनऊ के व्यापारी ने लगाया है बाप-बेटे पर धोखाधड़ी का आरोप

Case against Manoj Prabhakar, DDC : क्रिकेट की दुनिया से सन्यास लेने के बाद कारोबारी दुनिया में भाग्य आजमा रहे भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर मुश्किल में हैं। लखनऊ के एक कारोबारी ने मनोज और उनके बेटे पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

मनोज ने बनाया था सुपर डिस्ट्रीब्यूटर
लखनऊ के चौक निवासी कारोबारी नीरज कुमार शुक्ला ने हल्द्वानी कोतवाली में पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी लखनऊ के रकाबगंज में एनएस सेल्स नाम से फर्म है। एक जुलाई 2017 को उन्होंने मनोज प्रभाकर की हर्बल उत्पादन करने वाली कंपनी के साथ सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप का एग्रीमेंट किया था। कंपनी निदेशक मनोज प्रभाकर ने उन्हें पूर्वी एवं मध्य यूपी का डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया था।

डंप पड़े हैं 8 लाख रुपये के हर्बल प्रोडक्ट
इसके बाद कंपनी के उत्पाद उन्हें होलसेल में बेचे गए। नीरज ने तहरीर में कहा है कि इसका पूरा भुगतान भी उन्होंने कर दिया, लेकिन इसके बाद ही निदेशक ने बिना सूचना दिए कंपनी बंद कर दी। इससे उनका बड़ा नुकसान हुआ है। बताया कि वर्तमान में उनके पास नेचुरेंस हर्बल के करीब आठ लाख रुपए के प्रोडक्ट डंप पड़ गए हुए हैं।

रुद्रपुर में भी थी मनोज की हर्बल कंपनी
साथ ही मार्केट में उधारी 3,90,227 रुपये हो गई है। उन्होंने कंपनी निदेशक मनोज प्रभाकर और उनके बेटे रोहन से संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला। मनोज प्रभाकर की उधमसिंहनगर रुद्रपुर में अपनी हर्बल कंपनी थी, जो अब बंद कर दी गई है। इसके अलावा हल्द्वानी में भी उन्होंने अपना एक हर्बल कंपनी को दिखाया था। कारोबारी ने मनोज प्रभाकर और उनके पुत्र रोहन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज कराया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि लखनऊ के व्यापारी का हल्द्वानी में अपना कार्यालय भी है। इसके बाद कारोबारी ने मामला दर्ज कराया है।

भारत के लिए खेले 39 टेस्ट मैच
मनोज प्रभाकर भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रहे हैं। उनका जन्म गाजियाबाद में हुआ था। मनोज ने भारत के लिए टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में लोअर मीडिल ऑर्डर के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी की थी। उन्होंने भारत के लिए कुल 39 टेस्ट मैच खेले। 39 टेस्ट मैचों में मनोज प्रभाकर ने कुल 32.65 की औसत से 1600 रन बनाए थे। मनोज प्रभाकर का टेस्ट मैचों में एक शतक 120 रन था।

वनडे में 106 था मनोज का उच्चतम स्कोर
मनोज प्रभाकर ने टेस्ट मैचों में कुल 96 विकेट लिए थे। साथ ही मनोज प्रभाकर ने भारत के लिए 130 एकदिवसीय मैच भी खेले। उन्होंने वनडे में 24.12 की औसत से 1858 रन बनाए। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 106 था। 130 एकदिवसीय मैचों में मनोज प्रभाकर ने कुल 157 विकेट लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top