Breaking News
आवासीय भवन में आश्रम, रामपाल का सतलोक सील
पाकिस्तान का नाम सुनते ही बौखलाया बनभूलपुरा का पाक परस्त मुल्ला
राबिया सुसाइड केस : रिश्तेदार की मोहब्बत में गई राबिया की जान
साइबर क्राइम से जुड़ी अपहरण की कहानी, सनसनीखेज वारदात की एक और जुबानी
भाजपा विधायक के खिलाफ बोलने वाला हल्द्वानी का ब्लॉगर कमल गिरफ्तार, पुलिस के आड़े आए पनेरू
वॉक-वे में आतंकी हमला, पुलिस ने घेरकर मार गिराए आतंकी
हल्द्वानी में युवक का अपहरण, वायरल हुआ वीडियो, अधमरा कर बांदा में फेंका
बीवी ने बिरजू मयाल मुकदमा लिखाया, बिरजू ने दरोगा को घमकाया, वीडियो वायरल
आईजी रिधिम अग्रवाल।
उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अलर्ट, शहरों में बढ़ी चौकसी

सीओ ने साधे सुर, पुलिस की महफिल में चला मंडलायुक्त का जादू

– नैनीताल पुलिस ने सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किए 128 पुलिस अधिकारी व कर्मी

Nainital Police Honor Ceremony, DDC : नैनीताल पुलिस के सम्मान समारोह में पुलिस का एक अलग ही अंदाज सामने आया। हमेशा खाकी वर्दी में मुस्तैद रहने वाले पुलिस अधिकारियों के गले से सुर फूटे तो लोग हैरत में पड़ गए। मौका मिला तो मंडलायुक्त दीपक रावत भी पीछे नहीं रहे। उनके गीत का जादू पुलिस समारोह में लोगों के सिर चढ़ कर बोला। गुलाबी शरारा फेम इंदर आर्या ने भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

128 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का सम्मान
रामपुर रोड टीपीनगर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में नैनीताल पुलिस ने सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें नैनीताल पुलिस के 128 अधिकारी व कर्मचारियों को मुख्य अतिथि मंडलायुक्त दीपक रावत, डीआईजी कुमाऊं डॉ. योगेंद्र रावत और एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने सम्मानित किया। पुलिस अधिकारी व कर्मियों के बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।

चुनौतियों के साथ शुरू हुआ पुलिस के लिए ये साल
कार्यक्रम की शुरूआत के बाद बनभूलपुरा दंगा, लोकसभा चुनाव, पर्यटन सीजन ड्यूटी, कैंची धाम मेला ड्यूटी समेत अपराध नियंत्रण व अन्य चुनौतीपूर्ण हालातों में भी पूरी ईमानदारी और मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने वाले पुलिस, दमकल, पीएसी और होमगार्ड के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंडलायुक्त दीपक रावत ने कहा, इस वर्ष की शुरुआत पुलिस के लिए चुनौतियों भरी रही और पुलिस ने बेहतरीन काम किया।

महिला होमगार्ड को सम्मानित करते डीआईजी योगेंद्र रावत, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत व एडस्पी प्रह्लाद नारायण मीणा।
महिला होमगार्ड को सम्मानित करते डीआईजी योगेंद्र रावत, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत व एडस्पी प्रह्लाद नारायण मीणा।

तेरी मिट्टी में मिल जांवा और हिट दगड़ी कमला…
समारोह में रंग तब जमा जब मंडलायुक्त दीपक रावत माइक के साथ स्टेज पर पहुंचे। उन्होंने कुमाऊंनी गीत हिट दगड़ी कमला… गाया तो लोग तालियों से उनका साथ देने लगे। इंडियन आइडल में ऑडिशन दे चुके सीओ सिटी नितिन लोहनी को भी लोगों ने पहली बार माइक के साथ गाते देखा। उन्होंने तेरी मिट्टी में मिल जांवा… गाकर ऐसे सुर छेड़े कि लोग हैरत में पड़ गए।

इसके साथ ही पीएसी की महिला सब इंस्पेक्टर हेमा जोशी, लोक गायक इन्दर आर्य ने लोकगीत और देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम का समा बांधा। कार्यक्रम का संचालन बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने किया। इस दौरान एसपी क्राइम हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद, सीओ लालकुआं संगीता, सीओ भवाली सुमित पांडे व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top