नेपाल में नहीं करना होगा करेंसी एक्सचेंज, नेपाली मर्चेंट को यूपीआई से करें पेमेंट

– यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) अब पड़ोसी देश नेपाल में भी उपलब्ध

UPI in Nepal, DDC : भारत का सिक्का यानी UPI अब दूसरे देशों में भी चलने लगा है। इसकी शुरुआत नेपाल से हुई है। यानी भारत की धाक और साख बढ़ रही है। इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा जो भारत से बाहर किसी काम से या फिर सैर सपाटे के लिए जा रहे हैं। ऐसे लोगों को अब करेंसी एक्सचेंज की जरूरत नही पड़ेगी।

दरअसल, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में कहा कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) अब पड़ोसी देश नेपाल में भी उपलब्ध है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यूपीआई यूजर्स नेपाली मर्चेंट को क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं।

पिछले साल सितंबर में एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स (NIPL) और नेपाल के सबसे बड़े पेमेंट नेटवर्क फोनेपे (Phonepay) पेमेंट सर्विस के बीच एक समझौता हुआ था। इसके तहत ही पड़ोसी देश में यूपीआई से पेमेंट शुरू हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top