गौलापार में किसान की पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

– लछमपुर में मंगलवार दोपहर की घटना, गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू

Wheat crop burnt in Gaulapar, DDC : उत्तराखंड में गेंहू की फसल की कटाई-मढ़ाई शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी भी तमाम कास्तकारों की फसल कटनी बाकी है। मंगलवार को भीषण गर्मी के बीच नैनीताल जिले में हल्द्वानी के गौलापार में गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने पूरी तरह सूख चुकी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग बड़ा नुकसान कर चुकी थी। करीब पांच बीघा में खड़ी फसल जलकर नष्ट हुई है।

लछमपुर गौलापार निवासी किसान दीवान सिंह सम्मल के खेत में मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे अचानक आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना में लगभग पांच बीघा में बोई गई गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, जिससे किसान दीवान सिंह को करीब 45 से 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खेत में 54 गेंहू बोया गया था, जो आग की चपेट में आ गया।

आग की सूचना पर ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अधिकांश फसल नष्ट हो चुकी थी। सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रैक्वाल और रविंद्र रैकुनी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित किसान के लिए मुआवजे की मांग की।

नीरज रैक्वाल ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि पीड़ित किसान को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि कुंवरपुर चौकी में एक फायर ब्रिगेड वाहन स्थायी रूप से तैनात किया जाए, ताकी भविष्य में ऐसी घटनाओं पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से त्वरित सहायता और फसल बीमा के तहत उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top