– स्मार्ट मीटर लगा रही अडानी ग्रुप की टीम से छीन कर तोड़े मीटर, कर्मचारियों से की मारपीट
FIR against former MLA Ranjit Singh Rawat, DDC : उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर के विरोध को लेकर विपक्ष मुखर है, लेकिन इस बार विरोध थोड़ा उग्र हो गया और सल्ट के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत को इसका खामियाजा भरना पड़ा। उन्होंने स्मार्ट मीटर लगा रही अडानी ग्रुप की टीम से मीटर छीने और सड़क पर पटक कर तोड़ डाले। टीम से मारपीट की और उन्हें धमकाया। टीम को मीटर लगाने के काम से भी रोक दिया। अब इस मामले में रामनगर कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिवलालपुर चुंगी पर समर्थकों संग पहुंचे रणजीत
विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला रामनगर के अवर अभियंता चंद्रपाल की तहरीर पर रामनगर पुलिस ने पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 132, 221, 324(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि बीती 17 अप्रैल को शिवलालपुर चुंगी काशीपुर रोड रामनगर में विभागीय कार्यदायी संस्था अडानी एनर्जी के कर्मचारी सामान्य विद्युत मीटर को हटा कर स्मार्ट मीटर लगा रहे थे। आरोप है कि तभी वहां सल्ट के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए।
सड़क पर पटक-पटक कर तोड़े मीटर
पूर्व विधायक ने काम रोक दिया और स्मार्ट मीटर को हटाकर पुराने फिर मीटर को फिर से लगाने को कहा। साथ ही वहां रखे स्मार्ट मीटर को सड़क पर पटक-पटक कर तोड़ना शुरू कर दिया। कार्यदायी संस्था के अवर अभियन्ता संदीप यादव ने घटना की सूचना मोबाइल के जरिये अवर अभियंता चंद्रपाल को दी। सूचना मिलते ही चंद्रपाल, अवर अभियंता दुर्गेश कुमार जोशी के साथ मौके पर पहुंच गए। हालांकि तब तक सारा ड्रामा खत्म हो चुका था।
गायब हुई ड्रिल मशीन और बैट्री
मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के लोगों ने उन्हें बताया कि विधायक अपने समर्थकों के साथ आए थे। उन्होंने न सिर्फ लगाए जा चुके स्मार्ट को उखाड़ कर तोड़ा बल्कि डिब्बों में पैक मीटर भी तोड़ डाले। साथ ही पुराने मीटर वापस लगाने को लेकर धमकाया। कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों के साथ अभद्रता, धक्का-मुक्की, गाली गलोज और मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। पूर्व विधायक ने 5 स्मार्ट मीटर तोड़े। मौके से ड्रिल मशीन और उसकी दो बैट्रियां भी गायब हो गईं। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, मुकदमे में पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत को नामजद किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
जब यह सब हो रहा था तो तमाम सारे लोगों की वहां भीड़ जमा थी। इस भीड़ में आम लोगों के साथ विधायक के समर्थक भी थे। कई सारे लोग इस घटना का वीडियो भी बना रहे थे। विधायक के कुछ समर्थकों ने भी न सिर्फ मौके पर वीडियो बनाया बल्कि उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड भी कर दिया। अब इस घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
अडानी के कर्मियों ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
घटना के बाद स्मार्ट मीटर लगाने का काम बाधित हो गया। हालांकि विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले दिन से स्मार्ट मीटर लगाने का काम फिर से शुरू कर दिया गया है, लेकिन मीटर लगाने वालों को अब भी डर सता रहा है। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में यह बात लिखी है और काम सुचारू रूप से चल सके तो सुरक्षा की गुहार लगाई है।
17 अप्रैल की घटना, 19 अप्रैल को दी तहरीर
स्मार्ट मीटर तोड़ने और उन्हें लगाने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना 17 अप्रैल की शाम करीब साढ़े 5 बजे की है। घटना की सूचना वहां काम कर रहे अडानी एनर्जी के लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए, लेकिन पुलिस को घटना की लिखित सूचना 19 अप्रैल को दी गई। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।