– भीम आर्मी के पूर्व जिला प्रभारी की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग और जान से मारने की दी धमकी
FIR against Pahari Army chief, DDC : भीम आर्मी के पूर्व जिला प्रभारी नवीन चन्द्र आर्य और पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत के बीच चली रही तल्खी ने विवाद का रूप ले लिया। आरोप है कि हरीश रावत ने नवीन चंद्र आर्य को घेर लिया। उन्हें जाति सूचक शब्दों से संबोधित करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ब्यूरा खाम टंगर पोस्ट काठगोदाम निवासी नवीन चन्द्र आर्य पुत्र स्व. राम लाल भीम आर्मी के पूर्व जिला प्रभारी हैं। कुछ वर्ष पूर्व वह आम आदमी पार्टी में एसएसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी की अनुशासन कमेटी के सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। आरोप लगाया कि बीती 6 नवंबर की दोपहर वह जजी कोर्ट से बाहर निकल रहे थे। तभी न्यायालय परिसर के बाहर मानपुर पश्चिम प्रेमपुर लोश्ज्ञानी निवासी हरीश सिंह रावत पुत्र धरम सिंह से नवीन का आमना-सामना हो गया।
हरीश ने नवीन के साथ जाति सूचक शब्दों को इस्तेमाल करते हुए गालियां और जान से मारने की धमकी दी। नवीन का कहना है कि उन्होंने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। आरोप यह भी है कि पूर्व में भी हरीश ने उन्हें जाति सूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज व धमकी दे चुका है। कोतवाली राजेश कुमार यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
आम आदमी पार्टी में रहते हुए शुरू हुई अदावत
नवीन का कहना है कि जब वह आम आदमी पार्टी की अनुशासन कमेटी थे, तब हरीश पार्टी में जिलाध्यक्ष के पद पर था। हरीश की हरकतों की वजह से उसकी शिकायत ऊपर तक पहुंची और पार्टी ने उन्हें निकालने का फैसला लिया। हालांकि इसके लिए वह नवीन को जिम्मेदार मानते हुए रंजिश रखने लगा।