हल्द्वानी न्यूज। नगर निगम ने पूरे शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है। आज हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट खुद जेसीबी लेकर लाइन नंबर 8 बनभूलपुरा में पहुंचे। मौके पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह भी पहुंची। साथ ही पुलिस की टीमें भी मौके पर मौजूद रही। मेयर गजराज बिष्ट का कहना है कि अतिक्रमण हल्द्वानी नगर निगम में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे हल्द्वानी शहर में हो या फिर बनभूलपुरा।
मेयर गजराज सिंह बिष्ट का कहना है की लाइन नंबर 8 में आज मैं खुद गया। वहां पूरा अतिक्रमण किया गया था। नालियों के ऊपर दुकानें बनाई गई हैं। जिसे आज नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया। मेयर गजराज का आगे कहना है कि मैं अतिक्रमण मुक्त हल्द्वानी बनाना चाहता हूं। मैं बेहतर हल्द्वानी बनाना चाहता हूं। मैं अतिक्रमण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगा।