– 20 लाख रुपये के लिए ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप, पति, सास, ससुर, देवर और नदद पर लिखाया मुकदमा
Fighting in in-laws house, DDC : हल्द्वानी में ससुरालियों ने 20 लाख रुपये के लिए प्रताड़ना की सारी हदें पार कर दीं। महिला ने सास, ससुर, ननद और पति के खिलाफ मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
बहू को मोटी भैंस कहते थे ससुराली
हल्द्वानी के पांडे निवासी तल्ला गोरखपुर निवासी पीड़िता ने बताया कि नवंबर 2022 में उसकी शादी अल्मोड़ा निवासी युवक से हुई थी। आरोप है कि पति, सास, ससु, देवर, देवरानी, ननद शादी परिवार से मिले उपहारों से खुश नहीं थे। वह और 20 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसे मोटी भैंस जैसे शब्दों से संबोधित किया जाता था।
ससुर बोला, इतनी जल्दी कैसे गर्भवती हो गई
शादी के तुरंत बाद गर्भवती होने पर ससुर ने बड़े अश्लील अंदाज में उलाहना दिया। कहा, तू इतनी जल्दी कैसे गर्भवती हो गईं सात माह में पुत्र जन्मा तो चारित्रिक लांछन लगा दिया। पति ने उसका बांया हाथ तोड़ दिया। बच्चे की पैदाईश के बाद तीन दिन तक उसे भूखा-प्यासा रखा।
माता-पिता से की ससुरालियों ने की अभद्रता
पीड़िता अपने माता-पिता व इधर-उधर नौकरी कर अपना खर्चा चलाती रही। मारपीट की सूचना पर माता-पिता डायल 112 से मदद मांगकर उसके घर आए, जहां पर उनसे अभद्र व्यवहार किया गया। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।