Breaking News
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष समेत तीन बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी, भाजपा में शामिल
मां का हाथ छुड़ाकर दौड़ा बच्चा, ई-रिक्शा से टकराकर मरा
जीवन साथी डॉट कॉम पर संगिनी की तलाश में लगी लाखों की चपत
बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट के लिए अब माता-पिता की मंजूरी है जरूरी
शुएब ने गले मिलकर पहनी लाल टोपी और मतीन के पीठ में घोंप दिया खंजर
भाजपा विधायक की स्कॉर्पियो चर्चा में, रेस्टोरेंट में खाया खाना और बिल भरा थाने में
चरस की खेती करने वालों पर चोट, काठगोदाम पुलिस ने पकड़े निर्माता
लास्ट डिलीवरी के बाद मिली लाश, ऐसे मरा जोमैटो ब्वॉय
गौलापार की नशीली ‘भाभी’ का जलवा कायम, धमाल मचा रही ‘चाची’

चरस की खेती करने वालों पर चोट, काठगोदाम पुलिस ने पकड़े निर्माता

– भीमताल में करते हैं भांग की खेती, चरस बनाकर बेचते थे बनभूलपुरा में, भीमताल तिराहे पर पकड़े गए

Charas makers arrested, DDC : काठगोदाम पुलिस ने इस बार नशे की जड़ पर चोट की है। इस बार पुलिस ने नशा तस्कर नहीं बल्कि नशा बनाने वाले दो शातिरों को दबोचा है। दोनों चरस बनाने में माहिर हैं और दोनों उस वक्त काठगोदाम पुलिस के हत्थे चढ़े, जब वह उसे बेचने के लिए बनभूलपुरा जा रहे थे। दोनों के पास से आधा किलोग्राम से ज्यादा चरस बरामद की गई है।

काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के नेतृत्व में 31 दिसंबर को एसआई दिलीप कुमार, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल टीका राम, करतार सिंह और संतोष बिष्ट के साथ भीमताल तिराहे पर भीमताल की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी बिना हेलमेट मोटर साइकिल पर सवार पुलिस चेकिंग को देखकर भागने लगे, लेकिन पकड़े गए।

मोटर साइकिल में पीछे बैठा व्यक्ति दोनों के बीच रखे एक थैले को अपनी जैकेट में छिपाने लगा। पुलिस ने थैला छीनकर चेक किया तो अंदर से चरस मिली। पूछताछ में चालक ने अपना नाम विनय पलड़िया पुत्र रमेश चन्द्र पलड़िया निवासी बानना भीमताल और खीमानन्द पलड़िया पुत्र ज्वालादत्त पलड़िया निवासी बानना भीमताल बताया।

इनमें से एक से 381 और दूसरे के पास से 275 ग्राम चरस मिली। दोनों ने बताया कि यह माल हम खुद ही गांव में बनाते है और हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र में बेचते हैं। पुलिस ने मोटर साइकिल यूके 04 एएन 5265 सीज करने के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

थर्टी फर्स्ट को लेकर पुलिस ने चलाया व्यापक अभियान
DDC : थर्टी फर्स्ट और नववर्ष के जश्न में नशा खपाने वालों के खिलाफ पुलिस ने 31 दिसंबर को व्यापक अभियान चलाया। सात अलग-अलग मामलों में पुलिस ने सात तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। इनमें से कोई शराब तो कोई स्मैक और नशे के इंजेक्शन की तस्करी कर रहे थे।

पूरे जिले में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर अभियान चलाया गया। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि आरटीओ रोड से हरि ओम गंगवार निवासी पीलीकोठी के कब्जे से 11.72 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जबकि नाथूपुर पाडली के पास से काला सिंह उर्फ गुरमिल निवासी जसपुर के कब्जे से 71 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई।

बनभूलपुरा पुलिस ने बताया कि शाहबाज निवासी वार्ड नंबर इस्लाम नगर ऊधम सिंह नगर के पास से 19 नशीले इंजेक्शन बरामद किए। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बलकार सिंह निवासी दिनेशपुर ऊधम सिंह नगर के पास से 29 पाउच कच्ची शराब और कुलवंत सिंह निवासी मुखानी के पास से 40 पाउच कच्ची शराब बरामद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top