Breaking News
38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, आज से 30 जनवरी तक बदला रहेगा रूट
छोटा राजन के गन सप्लायर का बेटा था खनन कारोबारी का अपहर्ता
पंचायतघर में भीषण हादसा, कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, पेड़ टूट कर गिरा
भाजपा OBC मोर्चा के जिलाध्यक्ष की कार में मिला शराब का जखीरा, राजपुरा में कांग्रेस का हंगामा
हल्द्वानी में खनन कारोबारी का अपहरण कर लूटा, अधमरा कर जंगल में फेंका
दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी है ‘फनल-वेब’, लोग कहते हैं ‘बिग बॉय’
RTO चौकी इंचार्ज समेत तीन सस्पेंड, हल्द्वानी से नेपाल तक रम्बा का राजदार की तलाश
लघुशंका करने गया चोर पुलिस चौकी से फरार
बागेश्वर में थूक जिहाद के बाद हल्द्वानी में लव जिहाद, दुष्कर्म कर समुदाय विशेष का युवक फरार

द कैफे क्रिस्टल में चरस, कुमाउनी रेस्टोरेस्ट में पकड़ा शराब का जखीरा

– जनता की शिकायत पर सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट ने लिया एक्शन, 7 गिरफ्तार और 29 पर कार्रवाई

Raids in restaurants, hotels, DDC : हल्द्वानी के लजीज व्यंजन परोसने वाले रेस्टोरेंट में छापा मारा तो कहीं शराब का जखीरा पकड़ा तो कहीं सोफे की लकड़ियों के बीच में छिपाई चरस मिली। रेस्टोरेंट के सोफे पर एक युवती भी युवकों के साथ जाम छलकाती मिली। पुलिस ने ये सारी कार्रवाई जनता की शिकायत पर की। सीओ नितिन लोहनी, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई के साथ छापेमारी पर निकले तो हकीकत सामने आई। पूरे जिले में चले अभियान के दौरान 7 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 29 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

गुरुवार रात सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट ने मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता के साथ मुखानी थानाक्षेत्र के होटल और रेस्टोरेंट में छापेमारी शुरू की। टीम गणेश विहार कालोनी स्थित द कैफे क्रिस्टल पहुंची तो तीन व्यक्ति बैठे राहुल गुप्ता (कैफे मालिक) पुत्र स्व. विजय कुमार गुप्ता निवासी निशान्त विहार वार्ड 4, गुलशन साहू पुत्र चन्द्र प्रकाश साहू निवासी पार्केस विहार तीनपानी और 13 साल की लड़की शराब पीते मिले। कैफे की तलाशी ली गई तो सोफे के सीट के जोड़ के बीच खाली जगह से चरस बरामद हुई। पूछताछ में लड़की व गुलशन ने बताया कि कैफे मालिक राहुल चरस बेचता है और वह यहां चरस पीने आए थे। पुलिस ने गुलशन व लड़की की गवाही में कैफे मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

दूसरे मामले में “ऑपरेशन रोमियों” के तहत काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने टीम के साथ कुमाऊनी रसोई रेस्टोरेंट बसुरिया में छापा मारा और यहां से देसी व अंग्रेजी शराब के 119 पव्वे शराब बरामद की। पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक कुंदन सिंह मेहरा पुत्र जसवंत सिंह मेहरा निवासी ग्राम मंगचौड़ा रानीखेत अल्मोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई दिलीप कुमार, एएसआई धाम सिंह व कांस्टेबल राजेंद्र सिंह राणा थे।

लालकुआ पुलिस ने पकड़ नशीले इंजेक्शन और कच्ची शराब
लालकुंआ कोतवाल दिनेश सिंह फर्त्याल ने टीम साथ सुभाषनगर बैरियर से एक युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 38 इंजेक्शन बरामद किए। आरोपी ने अपना नाम धीरज कश्यप पुत्र रक्षपाल निवासी उजालानगर बनभूलपुरा बताया। दूसरे मामले में लालकुंआ पुलिस ने इमलीघाट से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गुरुचरन सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी धौराड़ाम नजीबाबाद किच्छा को गिरफ्तार किया।

रामनगर ने पकड़ा तस्कर, बनभूलपुरा ने सटोरिया
ऑपरेशन रोमियो के तहत रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने टीम कालू सिद्ध मंदिर के पास से बालम सिंह पुत्र हयात सिंह निवासी कालू सिद्ध मंदिर रामनगर के कब्जे से 110 पाउच कच्ची शराब बरामद की। जबकि मधुबन भंडार के पास चेकिंग के दौरान धर्मेंद्र पुत्र गणेश लाल निवासी ग्राम मझरा पीरुमदारा रामनगर के कब्जे से 70 पाउच कच्ची शराब बरामद की। तीसरे मामले में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी और टीम ने चेकिंग के दौरान मोहम्मद शाहरुख पुत्र लड्डन निवासी जवाहर नगर बनभूलपुरा को सट्टे की खाई-बाड़ी करते पकड़ा। उसके पास से 1230 रुपए बरामद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top