हैड़ाखान के भोड़िया में बहा बुजुर्ग 12वें दिन 70 किमी दूर किच्छा में मिला

– 11 सितंबर को खन्स्यु में रिश्तेदार के पीपलपानी से लौटते वक्त भोड़िया नाले में बह गए थे देवेंद्र

Devendra’s body found floating in Bhodiya drain, DDC : हैड़ाखान के भोड़िया नाले में बहे 60 वर्षीय देवेंद्र का शव 12वें दिन घटना स्थल से 70 किलो मीटर दूर किच्छा में मिला। उनका शव पहचानने की हालत में नहीं था। बुरी तरह छत-विक्षत हो चुके शव का परिजनों ने वहीं अंतिम संस्कार कर दिया। उनके छोटे बेटे ने पैंट और अंतर्रवस्त्र से देवेंद्र की पहचान की।

पत्नी की बुआ के बेटे का था पीपलपानी
स्यूड़ा तोक गजार चौकी हैड़ाखान निवासी देवेंद्र सिंह सम्मल (60 वर्ष) पुत्र हर सिंह सम्मल कास्तकार थे। वह यहां पत्नी राधा देवी, बेटे मनोज सिंह सम्मल व पंकज सिंह सम्मल के साथ रहते थे। देवेंद्र बीती 11 सितंबर को वह खन्स्यू के चमोली गांव पत्नी राधा की बुआ के बेटे के पीपलपानी में गए थे।

भारी बारिश के बीच पैदल निकल पड़े थे घर
12 सितंबर गुरुवार से बारिश शुरू हो गई। बारिश नहीं रुकी और शुक्रवार को वह भारी बारिश के बीच सुबह पैदल ही घर के लिए निकल पड़े। हैड़ाखान मंदिर के पास भोड़िया नाले उफान पर था। नाला पार करते वक्त वह गौला नदी में बह गए। खन्स्यूं थाने की पुलिस के साथ नदी में कई किलोमीटर और कई दिन तक सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन उनका कोई पता नहीं लगा और फिर रेस्क्यू बंद कर दिया गया।

पैंट और अंतर्वस्त्र से की छत-विक्षत शव की पहचान
समाजसेवा टीकम सिंह बिष्ट ने बताया कि 22 सितंबर को किच्छा से गुजरी नदी में एक ग्रामीण ने शव पड़ा देखा तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिनाख्त के लिए देवेंद्र के परिजनों को बुलाया। चेहरे से पहचानना मुम्किन नहीं था। देवेंद्र के छोटे बेटे पंकज ने पैंट और अंर्तवस्त्र के जरिये शिनाख्त की। जिसके बाद ऊधमसिंहनगर में ही उनका पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top