Breaking News
वॉक-वे में आतंकी हमला, पुलिस ने घेरकर मार गिराए आतंकी
हल्द्वानी में युवक का अपहरण, वायरल हुआ वीडियो, अधमरा कर बांदा में फेंका
बीवी ने बिरजू मयाल मुकदमा लिखाया, बिरजू ने दरोगा को घमकाया, वीडियो वायरल
आईजी रिधिम अग्रवाल।
उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अलर्ट, शहरों में बढ़ी चौकसी
मटियाल गांव बारात में गया युवक लापता, अगले दिन खाई में मिली लाश
गौलापार में डेमोग्राफी बदलने का षड्यंत्र, एक मोहल्ले के तीन नाम
पाकिस्तान पर दागी 24 मिसाइल, सुगलते सहमे पाकिस्तान का वीडियो वायरल
व्हाट्सएप पर असलहों का व्यापार, पीट-पीटकर कत्ल करने वाला होटल से गिरफ्तार
अंतिम संस्कार से लौट रहे युवकों की सड़क हादसे में मौत

36 लोगों की हुई दर्दनाक मौत और मौतों पर जश्न मना रहा था मोहम्मद आमिर

– रामनगर के आमिर ने बस हादसे की फोटो एक्स पर पोस्ट करते हुए फोटो पर लिखा “हैप्पी दीवाली-फ्री होम डिलीवरी”

अमीर द्वारा किया गया पोस्ट
अमीर द्वारा किया गया पोस्ट

Almora bus accident, DDC : अल्मोड़ा में हुए बस हादसे ने हर उत्तराखंडी समेत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को व्यथित किया, लेकिन रामनगर का मोहम्मद आमिर इन मौतों पर जश्न मना रहा था। घटना से जुड़ी उस तश्वीर को आमिर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें लोग बस से शवों को निकालते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए तस्वीर के ऊपर एक और फोटो लगाई, जिस पर लिखा था “हैप्पी दीवाली-फ्री होम डिलीवरी।”

अल्मोड़ा जिले के कूपी गांव में 4 नवम्बर की सुबह करीब 8 बजे सवारियों से ओवरलोड बस खाई में गिर गई थी। इसमें 36 लोगों की मौत हुई और 25 लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद खाई में गिर बस से शवों को निकालने का फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। इसी फोटो को मोहम्मद आमिर पुत्र अब्दुल रहमान ने एडिट कर एक्स पर पोस्ट किया। आमिर मूलरूप से कोटद्वार रोड रामनगर और वर्तमान में नौगांव स्यूंसी थलीसैंण का रहने वाला है।

इस एडिटेड फोटो को एक्स पर हजारों लोगों ने देखा और कमेंट किया। जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। इस मामले में धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल के अतुल घिल्डियाल, अरुण चौहान, गणेस, मान सिंह, तेजपाल सिंह ने संयुक्त रूप से आमिर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

तहरीर में लोगों ने कहा, आमिर ने विकासखंड बीरोंखाल में गलत तरीके से प्रॉपर्टी खरीदने का आरोप लगाते हुए उसे ध्वस्त करने की मांग की है। साथ ही पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो लोग अपने तरीके से कार्रवाई करेंगे। वायरल पोस्ट का एसएसपी पौड़ी ने संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश थाना प्रभारी थलीसैंण को दिए थे।

पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थलीसैंण पुलिस ने मामले की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि मोहम्मद आमिर नाम से चल रही फेसबुक आईडी से यह मैसेज पोस्ट किया गया है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि एक ओर इस हृदय विदारक हादसे से बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं, जबकि कुछ लोग ऐसी पोस्ट डालकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे शरारती तत्वों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top