– संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान का कर्मी, सरकारी आवास में फांसी पर लटका मिला
Road accident and suicide on Holi, DDC : नैनीताल जिले में कई घरों में होली की खुशियां मातम में बदल गईं। होली से पहले और होली के दिन पांच लोगों की मौत हो गई। एक युवक की बरेली रोड पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान के कर्मी का शव सरकारी आवास में लटका मिला। वह हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले थे। इसी तरह एक और न फांसी लगाई। जबकि एक अन्य ने जहर खा लिया। पांचवें मामले में भी युवक की मौत हुई। पुलिस कारणों की जांच कर रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं।
फंदे पर लटका मिला ट्रेनर, कमरे में ढेर सारे खत
काठगोदाम थानाक्षेत्र में राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान है। पुलिस के मुताबिक हरियाणा के भिवानी निवासी 31 वर्षीय अमित कुमार पुत्र सुभाष चंद्र ट्रेनर के रूप में यहां नौकरी करते थे और इसी संस्थान में बने सरकारी आवास में रहते थे। शुक्रवार को वह कमरे से बाहर नहीं निकले तो पुलिस को सूचना दी गई। इस पर काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट टीम के संग मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो अमित फंदे पर लटकेा था। फंदे से उतारकर उन्हें डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मजिस्ट्रेट की निगरानी में वीडियोग्राफी कराई गई। तलाशी लेने पर अमित की एक डायरी से कई सारे खत मिले हैं। ये खत किसके हैं, जांच कराई जा रही है। हेंडराइटिंग की फारेंसिक जांच कराई जाएगी।
लास्ट राइड बनी नई बाइक की टेस्ट ड्राइव
नई बाइक की टेस्ट ड्राइव युवक की आखिरी राइड बन गई। पुलिस के मुताबिक बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा में निवासी मो. जाहिद फर्नीचर की दुकान चलाते हैं। उनका 20 वर्षीय बेटा मोहम्मद कैफ घर पर रहकर ही पिता का हाथ बंटाटा था। शुक्रवार की शाम चार बजे कैफ ने नई बाइक खरीदी थी। रात को वह मस्जिद में नमाज पढ़ने गया और फिर दोस्त अयान के संग घूमने के लिए बरेली रोड चला गया। रात नौ बजे लक्ष्मी शिशु मंदिर के सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने कैफ को मृत घोषित कर दिया। कैफ दो बहनों का इकलौता भाई था। उसकी बड़ी बहन देहरादून में डाक्टरी की पढ़ाई कर रही है। दूसरी बहन घर पर रहकर पढ़ रही है।
तीन और घरों में मातम, महिला ने फांसी लगाई
होली तीन और घरों में फीकी पड़ गई। पुलिस के मुताबिक राजीवनगर बंगाली कालोनी लालकुआं निवासी 48 वर्षीय मालती देवी पत्नी बाबू राम चंदन पेट्रोल पंप के पास चाय की दुकान चलाते थे। शुक्रवार को उन्होंने फांसी लगा ली। परिजनों फंदे से उतारकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरे मामले में मूलरूप से बाजुठिया रामगढ़ मुक्तेश्वर व हाल रामपुर रोड टीपीनगर चौकी क्षेत्र निवासी 33 वर्षीय चंदन सिंह पुत्र रूप सिंह नेगी ने शुक्रवार को जहर खा लिया। डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाए जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं गौलापार निवासी 21 वर्षीय त्रिलोक सिंह बर्गली पुत्र मदन सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर त्रिलोक को उपचार के लिए डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई।