ऑपरेशन रोमियो : बन रहे थे रात के सिकंदर, पुलिस ने कूटा और कर दिया अंदर

– ऑपरेशन रोमियो के तहत हल्द्वानी से रामनगर तक छापेमारी, 147 मनचले गिरफ्तार, रात 8 से 11 बजे तक चला अभियान

Operation Romeo, DDC : शराब पीकर खुद को रात का सिकंदर समझने वालों की शनिवार रात फिर शामत आ गई। ऐसे शिकंदरो के खिलाफ पुलिस ने हल्द्वानी से रामनगर तक ऑपरेशन रोमियो चलाया। इस दौरान सड़कों पर हुड़दंग मचाने और लड़कियों को छेड़ने वाले 147 सिकंदरों को पुलिस ने अंदर किया।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि शराबियों और मनचलों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही हैं। जिसको देखते हुए ऑपरेशन रोमियो की शुरुआत हुई और हल्द्वानी से लेकर रामनगर एक फिर अभियान चलाया गया। पुलिस के मुताबिक रात 8 बजे से अभियान की शुरुआत हुई और ये कार्रवाई रात 11 बजे तक चली।

सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में कोतवाल राजेश यादव, कोतवाल अरुण सैनी, थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता, एसएसआई रोहिताश सागर, एसएसआई यूनुस, एसएसआई मनोज नयाल ने हल्द्वानी शहर, मुखानी थानाक्षेत्र और रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चेकिंग और छापेमारी की गई। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने और बिना कारण मोटरसाइकिल से हो-हल्ला करने वाले मुखानी क्षेत्र में 62 और रामनगर में 85 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

सभी का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उनके खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की सख्त हिदायत देकर आरोपियों को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top