. 30 और 23 साल के हैं बहेड़ी के रहने वाले आरोपी, एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टीम की कार्रवाई
STF caught heroin smugglers, DDC : उत्तराखंड STF की एंटी नारकोटिक्स टास्क ने दो बड़े हेरोइन तस्करों को पकड़ा है। बहेड़ी के रहने वाले ये कम उम्र तस्कर ऊधम सिंह नगर के किच्छा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर किए गए। इनके पास से 80 लाख रुपए कीमत की 262 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई हैं, जिसे आरोपी बरेली उत्तर प्रदेश से खरीद कर लाए थे।
सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरूप के नेतृत्व में एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ आजाद नगर शिव मंदिर के सामने दरऊ, किच्छा के पास से दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे यह हेरोइन शाहबुद्दीन से लेकर आये हैं, जो रायनवादा बरेली का रहने वाला है।
एसटीएफ को पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम मिले हैं, जिन पर अलग से कार्यवाही की जाएगी। गिरफ्त में आए आरोपियों में चमन बाबू पुत्र नेम चंद निवासी रायनवादा थाना बहेड़ी जिला बरेली उम्र 30 वर्ष व मोहम्मद शादाब अंसारी पुत्र मोहम्मद यूनिस अंसारी निवासी मुंडिया जागीर थाना देवरनियां जिला बरेली उम्र 23 वर्ष हैं।
एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स टीम में निरीक्षक पावन स्वरूप, एसआई विपिन चंद्र जोशी, एसआई विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद, मोहित जोशी और थाना किच्छा पुलिस टीम एसआई हेम चन्द्र तिवारी व कांस्टेबल उमेश सिंह थे।