नीचे था बहन का परिवार, ऊपर कमरे में सड़ रही थी भाई की लाश

ट्रांसपोर्टनगर हल्द्वानी स्थित मां बाराही कालोनी स्थित कमरे में पड़ा युवक का शव।

– हल्द्वानी में बिस्तर पर औंधे मुंह मिला युवक का शव, दरवाजा तोड़कर निकाला

Dead body found in the room, DDC : घर के निचले तल पर बहन पूरे परिवार के साथ रहती थी और ऊपरी तल पर बंद कमरे में भाई की मौत हो गई। मौत का पता दो-तीन दिन बाद तब चला, जब कमरे से बदबू आने लगी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो युवक का शव बिस्तर पर औंधे मुंह पड़ा और आधा बिस्तर से लटका हुआ था। मुंह से खून भी निकल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतक पंकज अग्रवाल (24) पुत्र स्व.राजीव अग्रवाल, टीपीनगर स्थित मां बाराही कालोनी में अपनी रिश्ते की बहन के घर रहता था। उसका कमरा ऊपरी मंजिल पर था, जब बहन परिवार के साथ निचले तल रहती थी। बताया जाता है कि पंकज अपने जीजा के साथ रामपुर रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने अपने जीजा के साथ मोमो, चाऊमीन का ठेला लगाता था और अकसर शराब पीकर घर जाता था।

बहन के मुताबिक जब वह घर आता तो सीधा अपने कमरे में चला जाता और घर से निकलता भी ऐसे ही था। वह मिलना-जुलना कम करता था। इसी वजह से वह उसके कमरे की ओर भी कम ही जाते थे। मंगलवार की देर शाम जब वह ऊपर गईं तो कमरे से बदबू आ रही थी और कमरा अंदर से बंद था। अनहोनी की आशंका पर उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर युवक का शव और फर्श पर खून पड़ा था। खून उसके मुंह से निकला था। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि शव दो से तीन दिन पुराना है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top