बेटा लाता था स्मैक, उसकी पुड़िया बनाकर बेचती थी चच्ची

पुलिस की हिरासत में स्मैक तस्कर शकीला उर्फ चच्ची।

– फिर से पुलिस के चंगुल में फंसी शकीला उर्फ चच्ची, मां के पकड़े जाते ही बेटा फरार

Shakeela alias Chachi arrested, DDC : बेटा स्मैक खरीद कर लाता और उसकी मां शकीला उर्फ चच्ची स्मैक की पुड़िया बनाकर बेचती। चच्ची पहले भी पकड़ी जा चुकी है और एक बार फिर पुलिस के चुंगल में है। इस बार उसे एसओजी और पुलिस ने मिलकर पकड़ा। चच्ची के पकड़े जाते ही स्मैक खरीद कर लाने वाला उसका शातिर बेटा फरार हो गया। अब पुलिस फरार बेटे की तलाश कर रही है।

बीती 7 जून को मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम और एसओजी प्रभारी संजीत राठौर टीम के साथ मल्ला देवला बागजाला के पास चेकिंग कर रहे थे। उन्हें बागजाला गांव की ओर एक महिला एक बाइक सवार को कुछ देती दिखाई दी। पुलिस आगे बढ़ी तो मोटर साइकिल सवार फरार हो गया, लेकिन महिला पकड़ी गई। तलाशी में महिला के पास से 48.35 ग्राम स्मैक और 10450 रुपये मिले। पूछताछ में उसने अपना नाम 60 वर्षीय बागजाला निवासी शकीला उर्फ चच्ची पत्नी महबूब बताया। साथ ही बताया कि स्मैक उसका बेटा शोएब खरीदकर लाता था और वह उसे पुड़िया बनाकर बेचती थी। पुलिस ने बताया कि स्मैक खरीद कर लाने वाला शोएब फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

शिकंजा कसा तो बनभूलपुरा छोड़ गौलापार बनाया ठिकाना
यह पहला मौका नहीं है जब पुलिस ने चच्ची को गिरफ्तार किया हो। इससे पहले भी वह बनभूलपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी है, तब भी उसे स्मैक तस्करी के आरोप में जेल भेजा गया था। बताया जाता है कि बनभूलपुरा में पुलिस का शिकंजा कसने के बाद चच्ची का धंधा चौपट हो गया। जिसके बाद उसने बनभूलपुरा का घर बेच दिया और गौलापार में अपने दामाद के घर रहने लगी। यहीं से उसने अपना धंधा नए सिरे से फैलाने शुरू किया।

तस्करी में बेटे भी जा चुके हैं जेल, एक नशे में बर्बाद हुआ
चच्ची का लगभग पूरा परिवार नशा तस्करी के धंधे में लिप्त है। पुलिस के मुताबिक उसके दो बेटे हैं। एक शोएब और दूसरे को लोग योयो कहकर पुकारते हैं। नशा तस्करी के मामले में दोनों ही जेल जा चुके हैं। दोनों बेटे अपनी मां के साथ मिलकर धंधा करते थे, लेकिन नशा बेचते-बेचते योयो स्मैक का लती हो गया। बताया जा रहा है कि नशे की लत की वजह से अब उस पर परिवार भरोसा नहीं करता। वह जेल से बाहर है और अब नशा की खुराक के लिए छोटी-मोटी तस्करी करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top