रसोईघर में घुसे सांप ने डसा, किशोरी की एसटीएच में मौत

– हल्दूपोखरा में खाना बनाने के लिए रसोई में पहुंचते ही सांप से डसा

Snake bite in Haldupokhara, DDC : उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित हल्दूपोखरा में रसोई में घुसना एक किशोरी के लिए काल बन गया। यहां पहले घुसे एक सांप ने किशोरी को डस लिया। उसे फौरन ही उपचार के लिए डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने किशोरी का शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस के मुताबिक हल्दूपोखरा निवासी भगवान सिंह यहां परिवार के साथ रहते हैं और खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। परिवार में उनकी 16 साल की बेटी राधा भी है। बताया जाता है कि शनिवार को रोज की तरह राधा खाना बनाने के लिए रसोई में पहुंची। उसके अंदर घुसते ही एक सांप ने उसके पैर में डस लिया।

राधा चीखती और दर्द से कराहती हुई रसोई के बाहर दौड़ी। पूछने पर पिता को बताया कि उसे सांप ने डस लिया है। जिसके बाद परिजन उसे फौरन डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले गए। यहां उसका उपचार शुरू किया गया, लेकिन शनिवार को ही राधा की मौत हो गई। मेडिकल चौकी इंचार्ज भूपेंद्र मेहता ने बताया कि छात्रा के पैर में सांप के डसने के जैसे निशान मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top