Breaking News
38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, आज से 30 जनवरी तक बदला रहेगा रूट
छोटा राजन के गन सप्लायर का बेटा था खनन कारोबारी का अपहर्ता
पंचायतघर में भीषण हादसा, कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, पेड़ टूट कर गिरा
भाजपा OBC मोर्चा के जिलाध्यक्ष की कार में मिला शराब का जखीरा, राजपुरा में कांग्रेस का हंगामा
हल्द्वानी में खनन कारोबारी का अपहरण कर लूटा, अधमरा कर जंगल में फेंका
दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी है ‘फनल-वेब’, लोग कहते हैं ‘बिग बॉय’
RTO चौकी इंचार्ज समेत तीन सस्पेंड, हल्द्वानी से नेपाल तक रम्बा का राजदार की तलाश
लघुशंका करने गया चोर पुलिस चौकी से फरार
बागेश्वर में थूक जिहाद के बाद हल्द्वानी में लव जिहाद, दुष्कर्म कर समुदाय विशेष का युवक फरार

बुलंद है शोहदों का इकबाल, सांसत में लड़कियों की जान, वीडियो वायरल

– महिला के खिलाफ लगातार हो रहे अपराधों के बीच शोहदों के एक और वीडियो ने उड़ाई पुलिस की खिल्ली

Terror of hooligans in Haldwani, DDC : नैनीताल पुलिस की रात गश्त पर सवाल उठ रहे हैं और शोहदों का इकबाल बुलंद है। आलम यह है कि महिलाओं के खिलाफ लगातार हो रही वारदातों के बावजूद पुलिस निष्क्रिय है। ताजा मामले में रात में स्कूटी सवार युवतियों से छेड़छाड़ करते कार सवार शोहदों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के कानों पर जूं रेंगी। अब पुलिस स्टंट करते हुए छेड़छाड़ कर रहे कार सवार शोहदों की तलाश कर रही है।

मूवी देखकर लौट रहीं थी स्कूटी सवार सहेलियां
मंगलवार शाम दो सहेलियां नैनीताल रोड स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म देखने गईं थीं। दोनों रात में अकेली लौट रही थीं। वह भाजपा कार्यालय नहर कवरिंग रोड मुखानी पहुंची तो एक काले रंग की स्कॉर्पियो सवार, लड़कियों को देख कर हरकत में आ गए। उन्होंने अपनी गाड़ी लड़कियों की स्कूटी के आगे लगा दी। स्कॉर्पियो सवार चालक चलती गाड़ी में अपना गेट खोलकर उल्टी-सीधी हरकतें करने लगा। तभी पीछे से एक सफेद रंग की एक आई-20 कार और आई। इस कार पर दायीं और बायीं खिड़की पर बैठे दो युवक बाहर की ओर लटके थे। लड़कियों के देखते ही वह गाना गाते हुए छेड़छाड़ करने लगे।

वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आई पुलिस
इससे पहले खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए स्कूटी पर पीछे बैठी लड़की ने वीडियो बनानी शुरू कर दी। इस वीडियो को उसने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर शेयर किया। रात गुजरने से पहले वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद इस हरकत की खबर पुलिस के कानों तक पहुंची। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। घटना में शामिल कारों को भी चिह्नत कर लिया गया है। लड़की ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

आधा घंटा तक नहीं छोड़ा युवतियों का रास्ता
युवतियों के आगे-पीछे चल रही कारों में करीब 10 शोहदे सवार थे। बताया जा रहा है कि आगे-पीछे चल रही कार सवार शोहदों ने युवतियों को करीब आधे घंटे तक परेशान किया। युवतियां आगे निकलने की कोशिश करतीं तो वह गाड़ी लगा देते। बड़ी बात यह है कि शोहदे सरेआम खुली सड़क पर मनमानी करते रहे और पुलिस नदारत रही।

प्राइवेट पार्ट निकाल कर पड़ा गया था बच्ची के पीछे
ये घटना तीन दिन पहले 25 अगस्त की है। दोपहर कोतवाली क्षेत्र की एक बच्ची दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। तभी 25 साल के आजादनगर लाइन नबर 16 बनभूलपुरा निवासी मो. हसीब ने उसका पीछा शुरू कर दिया। सीसीटीवी में घटना कैद हुई। जिसमें दिखाई दिया कि आरोपी हसीब बच्ची के पीछे अपना प्राइवेट पार्ट निकाल कर चल रहा था।

धरे रह गए आलाधिकारियों के निर्देश
बच्ची का पीछा करने की घटना के बाद सीओ सिटी नितिन लोहनी ने हल्द्वानी सर्किल के सभी चौकी-थानों को कड़े निर्देश दिए थे। कहा था, थाना-चौकी क्षेत्र में तैनात महिला पुलिस कर्मियों को भी अपने क्षेत्र में सुबह से लेकर शाम तक गश्त करनी होगी, लेकिन ताजा घटना ने यह साफ कर दिया कि महिला गश्त तो दूर, पुलिस कांस्टेबल भी गश्त नहीं कर रहे हैं।

24 घंटे से पहले सलाखों के पीछे पहुंचे शोहदे
घटना के 24 घंटे भी नहीं गुजरे थे कि पुलिस ने सिर्फ मुकदमा दर्ज किया, बल्कि घटना में शामिल पांच शोहदों को गिरफ्तारी भी कर ली। गिरफ्तार आरोपियों में पंचायतघर कालीपुर रामपुर रोड निवासी नरेंद्र बिष्ट पुत्र गोपाल सिंह बिष्ट, यहीं का रोहित पुत्र विनोद, धानमिल फ्रैंड्स कालोनी निवासी पंकज पुत्र राम सिंह रावत और तीनपानी बाईपास शिवकुंज बिहार बरेली रोड निवासी अमन कपूर पुत्र महेश कपूर है। पांचवा आरोपी नाबालिग है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 78, 79, 126(2), 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top