– एसएसपी ने शनिवार आधी रात 40 दरोगा समेत 27 अपर उपनिरीक्षक, 10 हेड कांस्टेबल, 22 कांस्टेबल और 5 महिला कांस्टेबल के किए तबादले
Police transferred in Nainital district, DDC : आधी रात नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने 40 दरोगा समेत 104 लोगों के तबादले कर दिए। जिसमें 27 अपर उपनिरीक्षक, 10 हेड कांस्टेबल, 22 कांस्टेबल और 5 महिला कांस्टेबल हैं। तीन ऐसे दरोगाओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो दरोगा भर्ती घोटाले के आरोप में निलंबित किए गए थे। एसएसपी के पीआरओ रहे दिनेश चंद्र जोशी को मंगलपड़ाव चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई और आरटीओ चौकी प्रभारी रहे संजीत राठौड़ को नया एसओजी प्रभारी बनाया गया है। मुखानी थानाध्यक्ष रहे प्रमोद पाठक अब एसएसपी के नए पीआरओ होंगे।
– एसआई रविन्द्र सिंह को एसएसपी कार्यालय से प्रभारी एएनटीएफ
– प्रकाश पोखरियाल को एसएसपी कार्यालय से एफएफयू
– मनोज कुमार यादव को एसएसपी कार्यालय से साइबर सेल
– टीपीनगर चौकी प्रभारी को सुशील चंद्र जोशी को प्रभारी चौकी हीरानगर
– पंकज जोशी को साइबर सेल से थानाध्यक्ष मुखानी
– भुवन सिंह राणा को थानाध्यक्ष खनस्यू से थानाध्यक्ष चोरगलिया
– भगवान सिंह महर को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष कालाढूंगी
– प्रकाश सिंह मेहरा को पुलिस लाइन से एसएसआई थाना मल्लीताल
– रोहताश सागर को एसएसआई भवाली से थानाध्यक्ष खनस्यूं
– अनीस अहमद को प्रभारी एसओजी से थानाध्यक्ष बेतालघाट
– दिलीप कुमार को प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी चौकी रामगढ़
– धर्मेन्द्र कुमार को प्रभारी चौकी मंगोली से प्रभारी चौकी खैरना
– प्रेमराम विश्वकर्मा को एफएफयू से एसएसआई थाना भवाली
– त्रिवेणी प्रसाद जोशी को फॉरेंसिक सेल से चुनाव कार्यालय
– सादिक हुसैन को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी ओखलकांडा
– नीरज चौहान को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी हाईकोर्ट
– देवेन्द्र सिंह राणा को प्रभारी चौकी ओखलकांडा से प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव
– तारा सिंह राणा को थाना रामनगर से प्रभारी चौकी छोई
– जोगा सिंह को प्रभारी चौकी छोई से थाना रामनगर
– दीपक बिष्ट को प्रभारी चौकी ढैला से प्रभारी चौकी टीपीनगर
– सोमेन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ से प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता
– गौरव जोशी को प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़
– मनोज सिंह अधिकारी को थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़
–सुनील गोस्वामी को पुलिस लाइन से थाना मुखानी
– भूपेन्द्र सिंह मेहता को प्रभारी चौकी रामगढ़ से प्रभारी चौकी मंगोली
– विजय कुमार को प्रभारी चौकी सलड़ी से प्रभारी चौकी धानाचूली
– विजय कुमार को प्रभारी चौकी धानाचूली से प्रभारी चौकी सलड़ी
– रजनी आर्या को थाना बेतालघाट से थाना मुखानी
– बलवन्त काम्बोज को प्रभारी एएनटीएफ से प्रभारी चौकी ढैला
– मनोज कोठारी को एसआईएस से एसएसआई थाना हल्द्वानी
– मंजू ज्याला को एसएसपी कार्यालय से प्रभारी एएचटीयू
– बबीता को थाना बनभूलपुरा से थाना हल्द्वानी
– प्रेमा कोरंगा को पुलिस लाइन से थाना बेतालघाट
– राजकुमारी को पुलिस लाइन से थाना रामनगर
– दीपा जोशी को पुलिस लाइन से थाना तल्लीताल
– मीनू गौतम को पुलिस लाइन से थाना काठगोदाम
– भावना बिष्ट को पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी