– महिला ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-दुग्ध संघ अध्यक्ष ने दोस्तों के सामने परोसने की भी कोशिश
Rape case against Nainital Milk Union President Mukesh Bora, DDC : विधायकी लड़ने का ख्वाब देख रहे नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक विधवा महिला ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि विधवा की नौकरी पक्की करने के पर मुकेश बोरा न सिर्फ खुद उसके साथ बलात्कार किया, बल्कि अपने दोस्तों के सामने भी उसे परोसने की कोशिश की। शनिवार को पीड़िता ने लालकुआं कोतवाली को तहरीर दी और रविवार को पुलिस ने मुकेश बोरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकेश के खिलाफ राहत की बात सिर्फ इतनी है कि फिलहाल अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी।
पति की मौत, विधवा पर थी दो बच्चों की जिम्मेदार
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा, वह लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में किराए पर रहने वाली विधवा और दो बच्चों की मां है। पति की मृत्यु के बाद अपने बच्चों का पेट पालने के लिए वह वर्ष 2021 में नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पुत्र कुशल सिंह निवासी च्यूरीगाढ़ धारी नैनीताल के पास नौकरी मांगने उनके कार्यालय पहुंची। अध्यक्ष ने महिला को डेली बेसिस पर रख लिया। एक दिन अध्यक्ष मुकेश बोरा ने महिला को ऑफिस में बुलाया कहा, ”मैं तुमको परमानेंट नौकरी दिलवाने की सोच रहा हूं।’
परमानेंट नौकरी के नाम पर होटल में किया बलात्कार
10 नवंबर 2021 को अध्यक्ष मुकेश बोरा ने महिला को फोन कर काठगोदाम स्थित एक होटल में बुलाया। बोला कि मैं वहां नौकरी परमानेंट करने के संबंध में तुम्हारी बात किसी से करानी है। महिला होटल पहुंची तो कमरे में अध्यक्ष मुकेश बोरा अकेला था। वो बोला कि जो लोग आने वाले हैं उनको कुछ समय लगेगा। इसी बीच अध्यक्ष मुकेश महिला को छूने लगा। महिला ने एतराज जताया, लेकिन वो नहीं माना। मुकेश बोरा ने जबरन महिला के साथ बलात्कार किया।
ऑफिस बुलाकर गलत जगह छूने लगा मुकेश बोरा
जबरदस्ती के दौरान महिला रोने लगी तो मुकेश बोरा ने कहा कि इसका जिक्र किसी से किया तो मैं तुमको डेली वेजेज से भी हटवा दूंगा। महिला छोटे-छोटे बच्चों का ख्याल कर डर गई। कुछ समय बाद आरोपी ने फिर अपने कार्यालय में बुलाया और गलत जगह छूने लगा। मना करने पर बोला कि मेरे पास तुम्हारी उस दिन की अश्लील फोटो और वीडियो है। मैं उनको वायरल करवा दूंगा। अन्यथा मेरे बुलाने पर तुमको आना पडे़गा। इसी तरह आरोपी लगातार बलात्कार करता रहा।
आरोपी के ड्राइवर बोला, जिंदा गाड़ दूंगा जमीन
कुछ समय बाद आरोपी ने मुझे अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। महिला ने इंकार कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने अपने ड्राइवर कमल बेलवाल से जान से मारने की धमकी दिलवाई। उसने कहा, अगर साहब के लिए कुछ करेगी आवाज उठाएगी तो जमीन में जिंदा गाड़ दूंगा। ड्राइवर कमल बेलवाल ने ये धमकी महिला को व्हाट्सएप पर भेजी। आरोपी अध्यक्ष ने भी ऑफिस बुला कर जान से मारने के लिए धमकाया।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं सीओ लालकुआं का कहना है कि मामला पुराना है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तथ्यों के आधार पर आने वाले समय में मुकेश बोरा की गिरफ्तारी की जाएगी।