– सीबीआई अधिकारी बनकर कॉल कर रहे पाकिस्तानी जालसाज
Pakistani thugs in Nainital, DDC : नैनीताल पाकिस्तानियों के निशाने है। तो अगर आपके पास भी किसी ऐसे नम्बर से फोन आता है, जिसकी शुरुआत +92 है तो तुंरत सचेत हो जाएं। फोन करने वाला खुद को CBI या पुलिस का अधिकारी बताए तो पक्का है कि वो एक जालसाज है और आपकी जेब कटने वाली है। 9 मई को ऐसा हल्द्वानी के क्रॉकरी कारोबारी के साथ हुआ, लेकिन वो सचेत थे और बच गए। पढ़िए, अहम खबर है…
बेटा गिरफ्तार कर लिया है तेरा
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुरा निवासी गगनदीप चड्ढा की तिकोनिया के पास क्रॉकरी की दुकान है। गगनदीप के मुताबिक गुरुवार को उनके पास व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया। कहा, उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। किसी के रोने की आवाज भी सुनाई।
लेकिन गगनदीप के तो बेटा ही नही है
बड़ी बात यह है कि गगनदीप का कोई बेटा ही नहीं है। यह बात जब उन्होंने जालसाज से कही तो उसने फट से फोन काट दिया। मामले में कोतवाल उमेश मलिक का कहना है कि शिकायत मिली है और जांच की जा रही है।