= रानीखेत में हुई पहले बैच की पासिंग आउट परेड, 31 हफ्ते की कड़ी ट्रेनिंग के बाद बने अग्निवीर
Army Agniveer, DDC : जोश और जज्बे से लवरेज 989 अग्निवीर जवानों ने शनिवार को रानीखेत के सोमनाथ मैदान में देश सेवा का संकल्प लिया। करीब 31 हफ्ते की कड़ी ट्रेनिंग के बाद एक ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनते हुए जहां जवान अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। ये देख पासिंग आउट परेड में मौजूद उनके परिजनों को भी फक्र हो रहा था।
देखने लायक था अग्निवीरों का जोश और जज्बा
रानीखेत के सोमनाथ मैदान में शनिवार के दिन अग्निवीर जवानों के अंदर जोश और जज्बा देखने लायक था। पहले बैच की पासिंग परेड के दौरान जवानों ने कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा गीत के साथ पासिंग परेड में मार्च पास्ट किया। केआरसी कमांडेंट व मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने मार्च पास्ट की सलामी ली और अग्निवीरों का हौसला बढ़ाते हुए तत्परता से देश सेवा में जुटने के लिए प्रेरित किया। यादव ने कहा कि सेना का जीवन तपस्या से कम नहीं है। सेना के लिए देश सेवा से बढ़कर कोई लक्ष्य नहीं होता।
कुमाऊं रेजीमेंट के नाम देश का पहला सर्वोच्च सम्मान
उन्होंने कहा, कुमाऊं रेजिमेंट के नाम देश का पहला सर्वोच्च सम्मान है। इसलिए देश सेवा का जज्बा लिए युवाओं का अग्निवीर बनने का निर्णय गौरव की बात है। आरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर यादव ने सेना में जाने के लिए अपने बच्चों को प्रेरित करने के लिए अग्निवीरों के परिजनों का आभार जताया और बधाई दी। कहा कि अब ये अग्निवीर थल सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा करेंगे। पासिंग आउट परेड के दौरान मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अग्निवीरों को मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान अग्निवीरों की मेहनत देश के काम आएगी। उन्होंने अग्निवीरों से यही जोश और उत्साह बनाए रखने की अपील की।
पासिंग आउट परेड में डिप्टी कमांडेंट कर्नल सुनील कटारिया, कर्नल प्रभु आरडब्ल्यू, लेफ्टिनेंट कर्नल वीरेंदर सिंह दानू, मेजर पुरुषोत्तम कुमार, मेजर सुनील दहिया, मेजर अर्जुन सिंह, सूबेदार मेजर मोहन सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ दिनेश सिंह, सूबेदार भगवान सिंह, सूबेदार प्रताप सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।
इन रिक्रूटों को किया सम्मानित
ओवरआल बेस्ट – हेमंत सिंह
बेस्ट इन ड्रिल – लक्ष्मण सिंह
बेस्ट इन बीपीईटी – जोगेंद्र
बेस्ट इन रिटन – सूरज सिंह
बेस्ट इन टीएसओईटी – सचिन रावत
बेस्ट इन फायरिंग – नागवी केआई