– हल्द्वानी से पुड़पूड़ी जा रहे 12 लोग पतलोट के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिरे
Max fell into ditch in Nainital, DDC : नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लाक में बुधवार 5 जून को बड़ा हादसा हो गया। हल्द्वानी से ओखलकांडा ब्लाक के पुड़पुड़ी गांव जा रही मैक्स शाम करीब 6:30 बजे पतलोट के पास 200 फिट गहरी खाई में जा गिरी। मैक्स में सवार 12 लोग में 6 लोगों की मौत हो गई, जिसमे एक ही परिवार 3 लोग शामिल हैं। 7 घायलों को हल्द्वानी डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर किया गया है।
मृतकों के नाम
1. उमेश परगाई उम्र42 वर्ष पुत्र हरीश परगई निवासी भद्रकोट
2. महेश परगाई उम्र 36 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र परगई निवासी भद्रकोट
3. पार्वती देवी उम्र 33 वर्ष पत्नी महेश चंद्र परगई निवासी भद्रकोट
4. कविता उम्र 13 वर्ष निवासी भद्रकोट
5. भुवन भट्ट उम्र 30 वर्ष निवासी पुटपुंडी खन्स्यू
6. ममता भट्ट उम्र 13 वर्ष निवासी पुटपुंडी
घायलों के नाम
1- पंकज परगाई 14 वर्ष पुत्र महेश परगाई
2- मनोज परगाई 10 वर्ष पुत्र महेश परगाई
3- लक्की परगाई 07 वर्ष पुत्र महेश परगाई
4- कमला देवी 50 वर्ष
5- खष्टी दत्त 53 वर्ष पुत्र केशव दत्त
6- किशन चंद 75 वर्ष पुत्र खीमानंद
7- ललित मोहन 40 वर्ष
छुट्टियां मनाने गांव जा रहा था परिवार
ओखलकांडा में पटलोट के पास सड़क हादसे का शिकार हुई जीप में एक पूरा परिवार सवार था, जो शहर से छुट्टियां मनाने अपने पैतृक गांव जा रहा था। हादसे में परिवार के मुखिया, उसकी पत्नी और बेटी को मौत हो गई, जबकि तीन बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात तक 7 घायलों को घटना स्थल से एसटीएच लाया गया।
5 घंटे बाद घायल पहुंचे अस्पताल
एम्बुलेंस रात करीब पौने 11 बजे 4 लोगों को एसटीएच लेकर पहुंची, जिसमे पेसिया के 50 वर्षीय कृष्णा कूड़ई व 47 वर्षीय ललित मोहन कूड़ई और ओखलकांडा कुटकुड़ी के 50 वर्षीय खष्टी दत्त व 52 वर्षीय कमला देवी थीं। कोई भी बोलने की हालत में नही थे। सभी को माइनर ओटी में ले जाया गया।
बेटी और माता-पिता की मौत, बेटे घायल
घायलों के साथ पहुंचे भद्रकोट खूम खनस्य निवासी पवन चंद्र परगाई ने बताया कि उनका 40 वर्षीय छोटा भाई महेश चंद्र परगाई परिवार के साथ सिसौना सितारगंज में था। बच्चो के स्कूल की छुट्टियां हुईं तो बुधवार को वह 33 वर्षीय पत्नी पार्वती, 10 वर्षीय बेटी कविता व बेटो मनोज, पंकज और मनोज के साथ गांव आ रहे थे। पटलोट से 2 किमी पहले वाहन खाई में गिर गया, जिसमे महेश, पार्वती और कविता की मौके पर ही मौत हो गई और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया तीनों बेटों को भी उपचार के लिए एसटीएच लाया जा रहा है।