– सल्ट से कोटद्वार जा रही थी कार, भतीजा, भाभी और उसकी मां को लेकर लौट रहा था
Car fell into ditch, DDC : सल्ट से कोटद्वार जा रही एक कार खाई में गिर गई। हादसे में पांच माह के बच्चे की मौत हो गई और तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को पहले संयुक्त चिकित्सालय रामनगर ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक दुर्गापुर बमनपुर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल निवासी अमित नेगी अपने बड़े भाई दीपक नेगी की ससुराल गौलीखाल गया था। जहां से वह अपनी भाभी किरण, भतीजा अंश और भाभी की मां सरोज को साथ लेकर कोटद्वार लौट रहा था। सल्ट के झिमार गांव के पास उनकी ऑल्टो कार संख्या यूके 15 बी 8057 असंतुलित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 माह के अंश नेगी पुत्र दीपक नेगी की मौत हो गई। जबकि किरण पत्नी दीपक नेगी, अमित नेगी पुत्र उमेद सिंह, सरोज पत्नी स्व. बालम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल की व्यवस्था पर भड़के लैंसडाउन विधायक
जानकारी मिलते ही लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत भी रात रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। समुचित इलाज न मिलने पर लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप सिंह रावत ने व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए नराजगी जाहिर की। उन्होंने रात में ही स्वास्थ्य मंत्री को फोन कर अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाए जाने की मांग की।