– फास्ट फूड की दुकानों की आड़ में होती थी शराब पार्टी, सीओ के आदेश पर हुई कार्रवाई
MBPG’s fast food market removed, DDC : शराबियों का मनपसंद अड्डा बन चुके एमबीपीजी के फास्ट फूड बाजार पर रविवार को पुलिस का डंडा चला। पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया और कॉलेज के बाहर लगने वाले अवैध फास्ट फूड वैन और ठेले वालों को खदेड़ दिया। साथ ही दोबारा ठेले और वैन लगाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि शाम ढलते ही नैनीताल रोड स्थित एमबीपीजी कॉलेज के बाहर वेज और नॉनवेज का फास्ट फूड बाजार सज जाता था। इस बाजार की आड़ में कॉलेज के बाहर शराब पार्टी होती थी। देर रात तक महफिलें सजतीं और असामाजिक तत्व शराब पीकर हुड़दंग मचाते थे।
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सीओ नितिन लोहनी ने कॉलेज के बाहर अतिक्रमण जमाए बैठे दुकानदारों को हटाने के आदेश दिए। जिसके बाद रविवार शाम भोटिया पड़ाव पुलिस ने अभियान चलाया और सभी को एमबीपीजी के बाहर से खदेड़ दिया।