डेढ़ करोड़ के लालच में फंसा पुरानी मुद्रा का शौकीन, लगी साढ़े 4 लाख की चपत

– फेसबुक पर देखा था विज्ञापन, पंजीकरण के नाम से शुरू हुई ठगी लाखों तक पहुंची

Old currency lover cheated, DDC : पुरानी मुद्रा के शौकीन को जालसाजों ने अपना शिकार बना लिया। पीड़ित के पास मौजूद पुरानी मुद्रा को बड़ी कीमत पर खरीदने का झांसा देकर जालसाजों ने उनसे चार लाख 63 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने साइबर थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज कराया। अब इस मामले की जांच हल्द्वानी कोतवाली पुलिस कर रही है।

फेसबुक पर देखा था पुरानी मुद्रा खरीदने का विज्ञापन
सिविल लाइंस भोटियापड़ाव निवासी हरप्रीत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा, इसी माह पांच सितंबर को उन्होंने फेसबुक पर पुरानी मुद्रा खरीदने का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में दिए नंबर पर उन्होंने फोन किया और बताया कि उनके पास पुरानी मुद्रा है, जिसे वह बेचना चाहते हैं। जालसाज ने हरप्रीत से उनके पास मौजूद मुद्रा की फोटो भेजने को कहा। हरप्रीत ने ऐसा ही किया।

पुराने सिक्के के बदले दिया डेढ़ करोड़ देने का झांसा
जालसाज ने फोटो देखने के बाद हरप्रीत से कहाकि वह उनके पास मौजूद पुरानी मुद्रा के बदले डेढ़ करोड़ रुपये दे सकते हैं। इतनी बड़ी रकम सुनकर हरप्रीत खुश हो गए। इसके बाद जालसाज जो कहता गया, हरप्रीत करते गए। जालसाज ने हरप्रीत से पंजीकरण कराया। छह सितंबर को पंजीकरण के नाम पर पहला ट्रांजेक्शन कराया।

जालसाज को देने के लिए दोस्त से मांगे पैसे तो हुआ खुलासा
इसके बाद अलग-अलग तरह के टैक्स बताकर 14 सितंबर तक 4,63,000 रूपये ठग लिए। जालसाज ने जब और पैसे मांगे तो हरप्रीत ने अपने दोस्त से उधार मांगे। दोस्त ने वजह पूछी तो ठगी का खुलासा हुआ। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि मामले की जांच कोतवाली में ट्रांसफर हुई है। मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top