– एसडीएम पारितोष वर्मा ने तैयार हो रही पुल की एप्रोच रोड का किया निरीक्षण
Gaula bridge will open from Monday, DDC : हल्द्वानी से चोरगलिया को जोड़ने वाले गौलापुल की एप्रोच रोड को बहे कुछ दिन बाद एक महीने हो जाएंगे। इस बीच एक अच्छी खबर ये आई है कि सोमवार यानी 7 अक्टूबर से गौला पुल को खोल दिया जाएगा। हालांकि पुल से सिर्फ हल्के वाहनों को ही गुजरने की अनुमति होगी। यह पुल हैवी ट्रैफिक के लिए कब खोला जाएगा, इस पर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।
12 सितंबर की रात बह गई थी एप्रोच रोड
गौला पुल की एप्रोच रोड पहली बार नहीं बही है। बीते माह 12 सितंबर को यह दूसरी बार बही और तब से अभी तक पुल पर आवागमन पूरी तरह बाधित है। एनएचआई एप्रोच रोड की दुरुस्त करने में जुटा है। इस बार एप्रोच रोड को मजबूती देने के लिए पुल के पहले पिलर (एप्रोच रोड से सटे) को भी भरान में कवर किया जा रहा है। शनिवार को हल्द्वानी के एसडीएम पारितोष वर्मा चल रहे काम की निरीक्षण करने पहुंचे।
एनएचआई ने भरान कर गौला पुल के क्षतिग्रस्त एप्रोच रोड को पुल से जोड़ दिया गया है, लेकिन अभी कुछ और काम बाकी है। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया हल्के वाहनों के लिए सोमवार तक पुल खोल दिया जाएगा। इससे पूर्व प्रयास किए जा रहे हैं कि कम के कम पैदल के लिए गौला पुल चालू कर दिया जाए। फिलहाल तो पैदल और हल्के वाहन पिछले कुछ दिनों से गौला नदी से होकर गुजर रहे हैं।