– तपोनिधि पंचायती आनंद अखाड़ा और प्रशासन के बीच बनी सहमति
Kalu Siddha temple shifting, DDC : नैनीताल रोड के सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे कालूसिद्ध मंदिर को शिफ्ट करने को लेकर शनिवार को प्रशासन और कालू सिद्ध मंदिर समिति के बीच सहमति बन गई है। पूरे विधिविधान के साथ कालु सिद्ध मंदिर को मंदिर के बगल में खाली स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। जिसके बाद सड़क को 12 मीटर चौड़ा करने के साथ फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी चौराहे पर किया जाएगा।
**दीपावली के बाद निर्णय**
दीपावली के बाद कालूसिद्ध मंदिर को शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। यह कदम नैनीताल रोड के सड़क चौड़ीकरण के तहत उठाया गया है।
प्रशासन और मंदिर समिति की बैठक
**सहमति बनी**
शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी की अध्यक्षता में प्रशासन और कालूसिद्ध मंदिर समिति के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें मंदिर को बगल में स्थित खाली स्थान पर स्थानांतरित करने पर सहमति बनी।
सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया
**12 मीटर चौड़ी सड़क**
बैठक में यह तय किया गया कि मंदिर को स्थानांतरित करने के बाद सड़क को 12 मीटर चौड़ा किया जाएगा।
फुट ओवरब्रिज का निर्माण
**4.62 करोड़ रुपये की लागत**
चौराहे पर एक फुट ओवरब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 4.62 करोड़ रुपये होगी।
पीपल का पेड़ गंगापुर में शिफ्ट
**प्रांगण में बदलाव**
मंदिर प्रांगण में स्थित पीपल के पेड़ को गंगापुर में शिफ्ट किया जाएगा।
काम की शुरुआत
**दीपावली के बाद कार्यवाही**
मंदिर की शिफ्टिंग का काम दीपावली के बाद शुरू होगा। इस प्रक्रिया से स्थानीय लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर की पौराणिकता को भी संरक्षित किया जाएगा।