– EPFO कर रहा बदलाव, वर्ष 2025 से मिलेगी सुविधा
EPFO Update, DDC : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 7 करोड़ खाताधारकों के लिए एक अहम और सुविधाजनक बदलाव होने जा रहा है। अब EPFO खाताधारक अपने पीएफ दावे सीधे एटीएम के माध्यम से निकाल सकेंगे। यह सुविधा 2025 तक शुरू हो सकती है, जब EPFO का नया IT 2.1 सिस्टम लॉन्च होगा।
श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमित्रा डावरा ने बताया कि EPFO अपने IT सिस्टम को अत्याधुनिक बनाने पर काम कर रहा है, जिससे दावों के निपटान की प्रक्रिया तेज और अधिक पारदर्शी हो सके। उन्होंने कहा कि नए सिस्टम के माध्यम से पीएफ दावेदारों को अपना पैसा सीधे एटीएम से निकालने की सुविधा मिलेगी, जिससे मानवीय हस्तक्षेप कम होगा और समय की बचत होगी।
इस बदलाव से पीएफ दावों का निपटान पहले से अधिक तेज और स्वचालित हो जाएगा। EPFO की नई प्रणाली बैंकिंग सिस्टम की तरह काम करेगी, जिससे पीएफ निकासी और दावों की प्रक्रिया अधिक सरल और सुलभ हो जाएगी। इसके अलावा, इससे धोखाधड़ी और गड़बड़ी के मामलों में भी कमी आने की उम्मीद है।
सुमित्रा डावरा ने यह भी बताया कि यह सिर्फ शुरुआत है। भविष्य में EPFO की IT प्रणाली को और बेहतर किया जाएगा ताकि खाताधारकों को हर सुविधा उनके मोबाइल फोन या नजदीकी एटीएम पर उपलब्ध हो सके। यह पहल EPFO के उद्देश्य के अनुरूप है, जिसमें कर्मचारियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आसानी से अपनी सेवाएं और लाभ प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
ईपीएफओ की आईटी संरचना को बैंकिंग सिस्टम के स्तर पर लाने का लक्ष्य है। जनवरी 2025 तक ईपीएफओ का नया वर्जन IT 2.1 लॉन्च कर दिया जाएगा।
तेजी से दावे निपटाने की सुविधा
मौजूदा समय में पीएफ दावों को निपटाने में समय लगता है, लेकिन यह नई प्रणाली इसे ऑटोमेटेड और तेज बनाएगी।
बैंकिंग सिस्टम की तरह सुविधा
जिस तरह बैंकिंग सिस्टम ने लेनदेन को आसान बनाया है, उसी तरह पीएफ निकासी भी सरल और सुलभ हो जाएगी।
लोगों का दखल कम होगा
इससे धोखाधड़ी और गड़बड़ी के मामलों में कमी आएगी।