>- नैनीताल जिले में तैनाती के दौरान बढ़ाई शादीशुदा महिला कॉन्स्टेबल से नजदीकियां
Policewoman was raped by the inspector, DDC : नैनीताल जिले में तैनात रहे दरोगा ने शादीशुदा महिला पुलिस कॉन्स्टेबल को प्यार का जाल में फंसा लिया। उसे शादी का झांसा दिया। उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी शादी तक तुड़वा दी। जिसके बाद आरोपी दरोगा अपने किए वादों से मुकर गया। महिला कॉन्स्टेबल ने आरोपी दरोगा के खिलाफ नैनीताल की मल्लीताल कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना वर्ष 2022 की है। पुलिस को दी तहरीर में महिला पुलिस कर्मी ने लिखा, उसकी और दरोगा नरेश पन्त नैनीताल जिले के न्यायिक कार्यालय में तैनाती थी। आरोप है कि वह पहले से शादीशुदा थी, बावजूद इसके दरोगा नरेश ने उससे नजदीकियां बधाई। दरोगा नरेश ने पहले प्यार और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यह बात जब महिला कॉन्स्टेबल के पति को पता लगी तो उसने पत्नी को तलाक दे दिया।
महिला कॉन्स्टेबल का परिवार बिखर गया, लेकिन उसे भरोसा था कि दरोगा नरेश उसे धोखा नहीं देगा और उससे शादी करेगा, लेकिन तलाक होने के बाद दरोगा भी दगा दे गया। आरोप है कि दरोगा ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और जब रेप की बात पति को पता लगी तो उसने तलाक दे दिया। रेप और तलाक के बाद जब पीड़िता ने दरोगा नरेश से शादी के लिए कहा तो वह भी मुकर गया। इससे दुखी होकर रेप पीड़िता ने दरोगा के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
मल्लीताल कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित दरोगा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है