– आबरू पर दाग लगता इससे पहले ही ससुराल छोड़ बहन के घर आ गई पीड़िता
Drunk husband’s lustful brother-in-law, DDC : इंजीनियर पति नशेड़ी निकल गया और पति के जीजा पीछे पड़ गया। पत्नी शिकायत करती तो पति कहता, उसका तो मजाक का रिश्ता है। जीजा उसे कैसे भी हासिल करना चाहता था और जब पीड़िता को लगा उसकी आबरू खतरे में है तो वह ससुराल छोड़ कर बहन के घर आ गई। हल्द्वानी पहुंच कर उसने पति और उसके जीजा के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
महिला हेल्प लाइन पहुंची पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में किशनपुरा जगतपुरा जयपुर राजस्थान निवासी दीपक शर्मा से हुई थी। शादी के वक्त बताया गया था की दीपक बी-टेक इंजिनियर है और 80,000 रुपए प्रतिमाह कमाता है और नशे से दूर रहता है। शादी की बात करने दीपक अपने जीजा दीपक शुक्ला के साथ ही आया था। शादी के बाद पता चला कि दीपक हर तरह के नशे करता है और सारी कमाई नशे में उड़ाता है। मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट भी करता। पति से तंग आकर पत्नी मायके (आगरा) आ गई।
पीड़िता के पिता ने आगरा में शिकायत पत्र दिया तो दीपक ने माफी मांगी और भविष्य में ऐसा नहीं करने का भरोसा दिया। हालांकि ससुराल वापस पहुंचने पर पति का जीजा दीपक शुक्ला पीड़िता पर बुरी नजर रखने लगा। आरोप है कि जीजा की पहले दिन से ही बुरी नजर थी। पीड़िता ने अपने पति से शिकायत की, लेकिन पति ने कोई कदम नहीं उठाया। उल्टा कहते कि उसका रिश्ता ही मजाक करने का है। इसके उसके हौसले बुलंद हो गए। वह रास्ते में रोकने और परेशान करने लगा।
तंग आकर वह हल्द्वानी में अपनी बहन के पास आ गई और आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।