– पूरन एन्ड संस के मालिक के घर चोरी करने वाली रम्बा की गैंग का गुर्गा था आरोपी
The thief escaped from the police post, DDC : शहर की चर्चित और शायद सबसे बड़ी चोरी करने वाली रम्बा गैंग का गुर्गा पुलिस चौकी से फरार हो गया। शातिर लघुशंका का बहाना बनाया बाहर आया और फिर लौट कर नहीं गया। उसके फरार होने की खबर से चौकी में हड़कंप मच गया। रविवार देर रात तक पुलिस उसकी तलाश में शहर की खाक छानती रही।
चोरी की घटना मुखानी चौराहे के पास रहने कारोबारी के घर डेढ़ माह पहले हुई एक चोरी के मामले में पुलिस ने नेपाल निवासी प्रेम नाम को हिरासत में लिया था। रविवार देर शाम आरटीओ चौकी में पुलिस नेपाली नागरिक से चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही थी। इस बीच नेपाली नागरिक ने लघुशंका जाने का बहाना बनाया। उसे बाथरूम की ओर जाने को कहा गया। इस बीच पुलिस को चकमा देकर वो चौकी से फरार हो गया।
घटना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सक्रिय किया गया। सीसीटीवी से निगरानी और गलियों में तलाश शुरू की गई, लेकिन देररात तक वो नही मिला। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि पूछताछ के लिए ले गए नेपाल निवासी व्यक्ति की तलाश की जा रही है।