. रविवार को चौकी से भागा था प्रेम, रात भर चला सर्च, नेपाल बार्डर रवाना की गई टीम
https://www.youtube.com/@dakiyaanews2728https://youtube.com/@dakiyaanews2728?feature=shared
The youth fled from the post, DDC : लघुशंका का बहाना बनाकर रविवार देर शाम आरटीओ चौकी से फरार होने वाला रम्बा गैंग के राजदार प्रेम सिंह मामले की गाज पुलिस कर्मियों पर गिर गई। सोमवार को एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने चौकी इंचार्ज बलवंत कम्बोज समेत तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। नेपाल का प्रेम सिंह उस रम्बा का राजदार है, जिसने शहर के बड़े कारोबारी व उनकी पत्नी को नशीला जूस पिलाकर घर खंगाल डाला था। हालांकि प्रेम अब पुलिस की पहुंच से दूर निकल चुका है। प्रेम की तलाश में रात भर सर्च अभियान चलाया। अब हल्द्वानी से लेकर नेपाल बॉर्डर तक पुलिस अलर्ट मोड पर है। एसओजी समेत तीन टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।
रम्बा ने कॉपी-किताबों के कारोबारी दीपक अग्रवाल के घर में चोरी की थी और पुलिस उसे डेढ़ माह से अधिक समय से तलाश रही है। रम्बा तो हाथ नहीं लगी, लेकिन उसका एक करीबी नेपाल का प्रेम सिंह पुलिस को मिल गया। बताया जा रहा है कि प्रेम सिंह चोरी में शामिल नहीं था, लेकिन उसे रम्बा और उसके गैंग के बारे में सबकुछ पता था। उसे इतना तक पता है कि कारोबारी के घर से चोरी किया गया माल कहां है।
पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे मुखानी थाने की आरटीओ पुलिस चौकी में रखा था। रविवार शाम करीब 7 बजे प्रेम ने लघुशंका का बहाना बनाया। चौकी में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे बाथरूम का रास्ता भी दिखाया, लेकिन प्रेम बाथरूम जाने के बजाय फरार हो गया।
उसकी फरारी के बाद सिटी पुलिस को अलर्ट कर दिया। चप्पे-चप्पे पर उसकी तलाश की गई। पूरी रात सर्च अभियान चला। कंट्रोल रूम से एक-एक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन प्रेम हाथ नहीं लगा। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने पूरे मामले की रिपोर्ट एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा को भेजी।
रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने आरटीओ चौकी प्रभारी बलवंत सिंह कम्बोज, एएसआई सुमित कुमार और कांस्टेबल मनीष उप्रेती को सस्पेंड कर दिया। इधर, प्रेम की तलाश में एसओजी समेत तीन टीमों को लगाया गया। नेपाल बॉर्डर पर भी चेकिंग की जा रही है। प्रेम के बारे में नेपाल पुलिस को भी जानकारी दी गई है।
“पुलिस अभिरक्षा से किसी का भाग जाना बेहद गंभीर लापरवाही है। आरटीओ चौकी से युवक के भागने के मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही फरार युवक को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं।”
– प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल
अब की सबसे बड़ी चोरी के खुलासे की आस टूटी
बीते वर्ष 26 नवंबर को शहर में कॉपी-किताबों के बड़े कारोबारी पूरन एंड संस के मालिक दीपक अग्रवाल के घर चोरी हुई थी। वह मुखानी चौराहे के पास रहते हैं। उन्होंने ऑनलाइन जाकर नेपाल की रहने वाली नौकरानी रम्बा जैसी को नौकरी दी थी। रम्बा ने दीपक और उनकी पत्नी को नशीला जूस पिलाकर बेहोश किया और करोड़ों का माल लेकर फरार हो गई। हालांकि पीड़ित ने घर से क्या-क्या चोरी हुआ, इसका खुलासा नहीं किया है। पुलिस इस चोरी के मामले में खुलासे के बेहद नजदीक थी, लेकिन उससे पहले ही प्रेम फरार हो गया। उसकी फरारी के साथ पुलिस के रम्बा तक पहुंचने की उम्मीद भी टूटती जा रही है। वहीं सूत्रों का कहना है कि दीपक के घर हुई चोरी नैनीताल में अब तक की सबसे बड़ी चोरी है।