– उत्तराखंड के लिए करो या मरो वाला था मैच, गोवा को 4:1 से रौंदा
38th National Game, DDC : हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों में गोवा और उत्तराखंड के बीच एक बेहद ही रोमांचकारी मैच खेला गया। राष्ट्रीय खेलों में पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने शानदार वापसी करते हुए कर 4:1 से गोवा को करारी शिकस्त दी। पहले 24 मिनट में ही उत्तराखंड ने शानदार दो गोल दाग दिए। मनोवैज्ञानिक रूप से बढ़त बनाते हुए एक-एक कर उत्तराखंड ने चार गोल किए। जबकि गोवा केवल एक गोल कर पाया।
अब तक उत्तराखंड की टीम इस प्रतियोगिता में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी, लेकिन (सोमवार 3 जनवरी) को उसने शानदार वापसी करते हुए गोवा को 4-1 से हराया। उत्तराखंड की शानदार जीत के साक्षी हजारों लोग बने। उत्तराखंड का मैच देखने के लिए हल्द्वानी सहित आसपास के इलाकों से हजारों लोग अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचे थे।
उत्तराखंड और गोवा के बीच सोमवार को शाम 6 बजे से फुटबॉल मैच शुरू हुआ। मुकाबले में शुरुआत से ही प्रदेश की टीम ने गोल कर बढ़त बना ली। मैच के पहले हाफ में उत्तराखंड की टीम से अक्षय थापा ने 15 वें मिनट में पहला गोल किया। हल्द्वानी के निर्मल ने पहले हाफ के पूरा होने से पहले ही टीम के लिए दूसरा गोल किया।
पॉइंट के हिसाब से उत्तराखंड की टीम को सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट पक्का करने के लिए यह मैच 3 से अधिक गोल के अंतर से जीतना जरूरी था। हल्द्वानी के निर्मल बिष्ट ने 2 गोल किए। टीम के लिए विनिंग गोल शैलेंद्र नेगी ने किया। शैलेंद्र को गिन्नी नाम से भी जाना जाता है। वह उत्तराखंड पुलिस में हैं। दूसरा और तीसरा गोल निर्मल बिष्ट ने मारा।
इससे पूर्व में हुए मैच में प्रदेश की टीम ने मिजोरम से 1-1 से ड्रा खेला था। गौलपार के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 38वें राष्ट्रीय खेल के मद्देनजर फुटबॉल, स्विमिंग, खो खो और ट्राईथलोन सहित कई प्रकार के प्रतियोगिताएं हो रही है।
आज के मुख्य अतिथि राजीव मेहता भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव/एशिया तलवारबाजी के महासचिव व 38वे राष्ट्रीय खेल के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा नॉमिनेट राज्य अतिथि पद से सुशोभित थे। इस दौरान उपनिदेशक खेल रसिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत आदि लोग उपस्थित थे।