– बनभूलपुरा में बाइक हटाने को लेकर आमने-सामने आए दो समुदाय के लोग
Dispute in Banbhulpura, DDC : जंग भारत-पाकिस्तान के बीच छिड़ी है, लेकिन इसका असर हल्द्वानी में भी नजर आ रहा है। सोमवार को एक मामूली सी बात का बनभूलपुरा थानाक्षेत्र में बतंगड़ बना और बखेड़ा खड़ा हो गया। यहां एक बाइक को लेकर शुरू हुई बहस जरा देर में पाकिस्तान तक पहुंच गई। पाकिस्तान का नाम सुनते ही समुदाय विशेष का व्यक्ति आगबबूला हो गया और मारपीट पर आमादा हो गया। अच्छी बात यह रही है कि वहां मौजूद लोगों ने मामला बढ़ने से पहले ही संभाल लिया।
यह घटना सोमवार रात करीब 8 बजकर 10 मिनट की है। बनभूलपुरा में चोरगलिया रेलवे क्रासिंग बंद थी। बनभूलपुरा और गौलापुल की ओर वाहनों की लंबी कतार लगी थी। बनभूलपुरा की ओर सड़क पर एक बाइक खड़ी थी, जो रास्ता बाधित कर रही थी। संभवत: एक व्यक्ति को जाने की जल्दी थी और वह रेलवे फाटक के नीचे से होकर जाना चाह रहा था, लेकिन तिरछी खड़ी बाइक उसका रास्ता रोक रही थी।
इसको लेकर शोरशराबा हुआ तो बाइक का मालिक समुदाय विशेष का व्यक्ति वहां पहुंचा। अपनी बाइक को हटाने के बजाय वह जल्दी में खड़े बाइक सवार व्यक्ति से उलझ गया। बाइक मालिक बाइक हटाने को राजी नहीं हुआ तो सामने वाला बोल पड़ा कि इसीलिए तो पाकिस्तान पर बम गिर रहे हैं। इतना सुनते ही समुदाय विशेष का व्यक्ति बौखला गया। वह मारपीट पर आमादा हो गया।
कुछ ही देर में जरा सी बात दो समुदायों के बीच तनाव फैलाने वाली जंग में तब्दील होने लगी। यह देख वहां खड़े लोगों ने किसी तरह समझाबुझा कर मामला शांत कराया। हालांकि जुबानें बंद नहीं हुई और गनीमत रही कि तभी रेलवे का फाटक खुल गया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि इस प्रकार की शिकायत उन तक नहीं पहुंची है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।