– 7 मई को टिहरी गढ़वाल स्थित मुनिकीरेती थानाक्षेत्र में रिजॉर्ट संचालक की गोली मारकर की गई थी हत्या
Nitin Dev murder case, DDC : डैक्कन वैली, तपोवन हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। बीती 7 मई को टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती स्थित डैक्कन वैली सोसाइटी, तपोवन में हाईड आउट कैफे एवं जीवन उत्सव रिज़ॉर्ट के संचालक नितिन देव की स्कूटी सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। खुलासे में सामने आया कि हत्या की साजिश सुद्धोवाला जेल में रची गई और हत्या की सुपारी बिहार के सुपारी किलर को दी गई।
नितिन की वजह से गया जेल, विपिन ने लिया बदला
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि हत्या की साजिश देहरादून जेल में रची गई थी। नितिन ने विपिन के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो के मामले में पैरवी की थी, जिससे वह जेल गया। इसी बात का विपिन ने बदला लेने की ठानी। जेल में उसकी मुलाकात कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह से हुई। रामवीर के जरिये हत्या की सुपारी बिहार निवासी अपराधी बिमलेश उर्फ विकास तक पहुंचाई गई।
मृतक के पड़ोस में रहकर किलर्स ने की थी रेकी
विपिन नैय्यर ने जेल से जमानत पर छूटने के बाद एक बार फिर साजिश को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली व ऋषिकेश में बिमलेश से कई बार मुलाकात की। दो शूटरों को मृतक के पड़ोस में डैक्कन वैली के फ्लैट में फर्जी आईडी पर ठहराया गया। शूटरों ने मृतक की गतिविधियों पर कई दिनों तक रेकी की और हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
बिहार से गिरफ्तार किया गया सुपारी किलर
टिहरी पुलिस ने 16 मई को बिमलेश उर्फ विकास को बिहार से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने हत्या की साजिश, सुपारी कनेक्शन तथा अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता की पुष्टि की। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने पुलिस टीम को 50,000 रुपए नगद पुरस्कार की घोषणा की। साथ ही फरार शूटरों व अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।