खुले में शौंच कर रहे युवक को बस ने कुचला

– 14 अगस्त की घटना, तब कुछ और ही सामने आई थी घटना की वजह, पिता की तहरीर पर मुकदमा

Crushed by bus in Haldwani, DDC : हल्द्वानी के मंगलपड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र में बस से कुचल कर मरे युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जिसमें कहा गया कि युवक बस के पीछे बैठ कर शौंच कर रहा था और बैक करते वक्त चालक ने बस से उसे कुचल दिया। जबकि घटना के दिन वजह कुछ और ही सामने आ रही थी।

पांडे गार्डन निवासी रघुवर दत्त जोशी ने बताया कि 14 अगस्त की सुबह उनका 23 वर्षीय बेटा सूरज जोशी मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। सुबह करीब पांच बजे वह घास मंडी के पास सड़क किनारे शौंच करने बैठ गया। तभी वहां खड़ी बस के चालक ने अचानक बस को तेजी से बिना किसी हेल्पर, इंडीकेटर या हॉर्न दिए ही बैक कर दी। इससे सूरज बस के पहिये के नीचे आ गया।

घटना में प्रकाश की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि घटना के दिन पुलिस का कहना था कि 13 अगस्त की रात सूरज जोशी बस के पीछे आकर सो गया था। सुबह जब चालक ने बस बैक की तो सूरज की गर्दन पहिये के नीचे आ गई। कोतवाली के एसएसआई महेंद्र प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है कि घटना किस वजह से हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top