– सोशल मीडिया से ग्राहकों तक पहुंचते हैं धंधेबाज, शनिवार रात 3 नेपाली युवतियों के साथ पकड़े गए थे 3 ग्राहक
Sex racket in spa center, DDC : थैरेपी और मसाज के नाम पर हल्द्वानी की गली-गली खुले स्पा सेंटर्स में अधिकांश का असली धंधा देह व्यापार है। स्पा सेंटर का असली धंधा रात शटर गिरने के बाद शुरू होता है और पूरा खेल सोशल मीडिया के जरिये संचालित होता है। फिलहाल तो हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने ताजा मामले में 3 नेपाली युवतियों समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि शनिवार रात एएचटीयू प्रभारी मंजू ज्याला, तहसीलदार सचिन कुमार और नायब तहसीलदार युगल किशोर पांडे की टीम ने गोल्ड स्पा सेंटर में छापा मारा था। यहां से आपत्तिजनक स्थिति में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
जिसमें फैज पुत्र गौहर निवासी गौजाजाली बनभूलपुरा, सुरेन्द्र कुमार पुत्र प्रताप राम निवासी हरकोट कपकोट बागेश्वर हाल कर्मचारी पिज्जा किंग गदरपुर, योगेश पुत्र स्व. रमेश सिंह निवासी खानपुर गदरपुर ऊधमसिंहनगर, गौरी बिक पत्नी अमर निवासी शान्तिपुर छिनचू सुरखेत नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर के पास रम्पुरा रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर, प्रिया पत्नी जीवन निवासी ऐरीबंग घड़तीगांव रोलपा नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर रम्पुरा रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर और प्रियंका पत्नी जीवन निवासी नौ नम्बर धनगढ़ी नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर रम्पुरा रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर हैं।
गिरफ्त में आए ग्राहकों और युवतियों से पूछताछ में पता लगा कि अधिकांश ग्राहक गूगल सर्च के जरिये स्पा सेंटर का नंबर हासिल करते हैं। फोन ज्यादा बात नहीं होती और ग्राहक को मौके पर बुलाया जाता है। स्पा सेंटर पहुंचने के बाद सौदा तय होता। ज्यादातर ग्राहकों के फोन रात 8 बजे के बाद आते हैं। ज्यादा रात होने पर स्पा सेंटर का शटर गिराकर देह व्यापार किया जाता है।
देह व्यापार का सरगना बनभूलपुरा का फाजिल फरार
पुलिस के मुताबिक लाइन नंबर 8 बनभूलपुरा निवासी फाजिल देह व्यापार का सरगना है और वह फरार है। तहसीलदार ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है और सभी सात आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का मानना है कि फाजिल की गिरफ्तारी के बाद कुछ और नाम उजागर होंगे।
नियमित ग्राहकों को व्हाट्सएप पर मिलता है अपडेट
स्पा सेंटर की एक खास बात है कि यहां लड़कियां रोटेशन में घूमती रहती हैं। हफ्ते या फिर 15 दिन के लिए ठेके पर भेजी जाती हैं, जो समय पूरा होने पर दूसरे स्पा सेंटर चली जाती हैं। ये इसलिए ताकि ग्राहकों का स्पा सेंटर से मोह भंग न हो। नई लड़कियों की अपडेट धंधा करने वाला सरगना और उसके गुर्गे अपने नियमित ग्राहकों को व्हाट्सएप पर भेजते रहते हैं।