– गुरुवार रात कार सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, पेट्रोल पंप का गार्ड दौड़ा तो बदमाशों ने ताना तमंचा
Loot in Gaulapar, DDC : कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने गुरुवार रात गौलापार में एक दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे डाला। बदमाश ने एक पेट्रोल पंप में डीजल लूट की असफल घटना की और जब पंप के गार्ड ने विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचा तान दिया। घटना को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई, तब वहां पुलिस कर्मी भी मौजूद था, लेकिन वो पीछे दौड़ने के सिवा कुछ नही कर सका। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। काठगोदाम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नवाड़खेड़ा गौलापार निवासी हरपाल सिंह रावत का यहां एक पेट्रोल पंप है। हरपाल के मुताबिक गुरुवार रात नीले रंग की स्विफ्ट कार में सवार चार लोग देर रात उनके पंप पर पहुंचे। कार पंप पर रुकी और तीन लोग कार से गैलेन और पाइप लेकर नीचे उतरे। इनमें से एक बदमाश पंप की तरफ की तरफ बढ़ा। जैसे ही बदमाश तेल चोरी करने को आगे बढ़े तो सुरक्षा गार्ड ने शोर मचा दिया।
बदमाशों ने गार्ड का फोन छीना कार की ओर दौड़ लगा दी। इससे पहले ही वहां मौजूद पुलिस कर्मी कुछ समझ पाता, बदमाश गैलेन और पाइप कार में रखकर फरार हो गए। वहां मौजूद पुलिस कर्मी उनके पीछे लाठी लेकर दौड़ा, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। हरपाल का आरोप है कि दो साल से कार सवार गिरोह सक्रिय है, जो ईधन की चोरी करता है।
काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। हालांकि अभी तक लिखित तहरीर नहीं मिली है।