Breaking News
38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, आज से 30 जनवरी तक बदला रहेगा रूट
छोटा राजन के गन सप्लायर का बेटा था खनन कारोबारी का अपहर्ता
पंचायतघर में भीषण हादसा, कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, पेड़ टूट कर गिरा
भाजपा OBC मोर्चा के जिलाध्यक्ष की कार में मिला शराब का जखीरा, राजपुरा में कांग्रेस का हंगामा
हल्द्वानी में खनन कारोबारी का अपहरण कर लूटा, अधमरा कर जंगल में फेंका
दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी है ‘फनल-वेब’, लोग कहते हैं ‘बिग बॉय’
RTO चौकी इंचार्ज समेत तीन सस्पेंड, हल्द्वानी से नेपाल तक रम्बा का राजदार की तलाश
लघुशंका करने गया चोर पुलिस चौकी से फरार
बागेश्वर में थूक जिहाद के बाद हल्द्वानी में लव जिहाद, दुष्कर्म कर समुदाय विशेष का युवक फरार

सीने में घुसा सांड का सींग, बहन के घर आए भाई की दर्दनाक मौत

हल्दूचौड़ लालकुआं में सांड के हमले में युवक की मौत।

– शुक्रवार रात हल्दूचौड़ बरेली रोड पर हुआ हादसा, दोस्त के साथ स्कूटी से जा रहा था युवक

The bull inserted its horn into the chest, DDC : सांड के हमलों और उनसे हो रही मौतों का सिलसिला नैनीताल जिले में लगातार जारी है। ताजा मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ का है। जहां बहन की ससुराल आए एक युवक पर सांड ने हमला कर दिया। वह अपने दोस्त के साथ स्कूटी से जा रहा था और सांड ने उसके सीने में सींग घोंप दिया। युवक की मौत हो गई और उसका दोस्त बुरी तरह घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय योगेश पुत्र जगत सिंह धारचूला का रहने वाला था। उसकी बहन का ससुराल इंद्रानगर प्रथम बिंदुखता है। इन दिनों योगेश बहन की ससुराल आया था। शुक्रवार 26 अप्रैल की रात योगेश वहीं रहने वाले पड़ोसी पुष्कर सिंह पुत्र जमन सिंह के साथ घर से निकला था। स्कूटी सवार दोनों रात करीब साढ़े 9 बजे हल्द्वानी की ओर को जा रहे थे।

वह हल्दूचौड़ भारतीय स्टेट बैंक के सामने पहुंचे थे कि सड़क के बीचों-बीच खड़े सांड ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जमीन पर गिरते ही सांड के सींग योगेश के सीने में घुसा दिया। सींग दाहिनी ओर घुसा। योगेश वहीं लहूलुहान होकर बेसुध हो गया। आनन फानन में निजी वाहन से डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी ने बताया कि स्कूटी सवार युवकों पर सांड ने हमला किया था। सांड की सींग युवक के सीने में घुस गया था। उसे उपचार के लिए फौरन अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top