Breaking News
38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, आज से 30 जनवरी तक बदला रहेगा रूट
छोटा राजन के गन सप्लायर का बेटा था खनन कारोबारी का अपहर्ता
पंचायतघर में भीषण हादसा, कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, पेड़ टूट कर गिरा
भाजपा OBC मोर्चा के जिलाध्यक्ष की कार में मिला शराब का जखीरा, राजपुरा में कांग्रेस का हंगामा
हल्द्वानी में खनन कारोबारी का अपहरण कर लूटा, अधमरा कर जंगल में फेंका
दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी है ‘फनल-वेब’, लोग कहते हैं ‘बिग बॉय’
RTO चौकी इंचार्ज समेत तीन सस्पेंड, हल्द्वानी से नेपाल तक रम्बा का राजदार की तलाश
लघुशंका करने गया चोर पुलिस चौकी से फरार
बागेश्वर में थूक जिहाद के बाद हल्द्वानी में लव जिहाद, दुष्कर्म कर समुदाय विशेष का युवक फरार

महिला हिंसा के खिलाफ सड़क पर उतरे पूर्व सैनिक

– हल्दूचौड़ में की बैठक, एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन

Demonstration against violence against women, DDC : लगतार बढ़ते महिला अपराध के खिलाफ नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पूर्व सैनिकों ने मोर्चा खोल दिया है। बैठक कर पहले इन अपराधों की निंदा की गई और फिर पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में वीरांगनाओं के साथ एसडीएम कोर्ट पहुंच गए। यहां जमकर नारेबाजी की और फिर नगर निगम पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने हल्दूचौड़ स्थित सभागार में बैठक की। बैठक में वक्ताओं ने कहा, नैनीताल जिले के साथ पूरे प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध अप्रत्याशित तरीके से बढ़ रहे हैं। कुछ मानसिक विकृति के लोगों की वजह से महिलाओं का सड़क पर चलना दूभर हो गया। बैठक में पूर्व सैनिकों ने ऐसे अपराध और अपराधियों की भर्तस्ना की।

जिसके बाद पूर्व सैनिक, वीरांगनाओं के साथ हाथों में स्लोगन लिखीं तख्तियां लेकर एसडीएम कोर्ट पहुंच गए। जहां उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस दौरान बीएस जग्गी, बंशीधर पांडेय, आरके सिंह बिष्ट, सीएस उप्रेती, नारायण सिंह बैरोला, हरीश चंद्र पंत, भूपाल सिंह बिष्ट, पूरन चंद्र जोशी, डीके दुम्का, रमेश चंद्र फुलारा, भैरव दत्त भट्ट, प्रेम सिंह दानू, नारायण सिंह खाटी, किशन सिंह बिष्ट, अनूप सिंह अधिकारी, पान सिंह अल्छोनी, हिम्मत सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top