पिकअप में गैंगरेप, पीड़िता चीखती रही और पीटते रहे दरिंदे

– घर वापसी का रास्ता भटकी दिव्यांग से ई-रिक्शा और पिकअप के चालक ने पिकअप में किया था दुष्कर्म

Rape of mentally handicapped person, DDC : नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित बड़ी मंडी में एक युवती की मानसिक दिव्यांगता का फायदा उठाकर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले ज्यादा देर तक पुलिस से बच नहीं पाए। घटना का पता लगने के बाद पुलिस ने 250 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। दोनों पेशे से चालक है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

यह घटना बीती 26 नवंबर की है और मुखानी पुलिस ने इस मामले में राजकीय इंटर कॉलेज के पास इंदिरानगर बनभूलपुरा निवासी रवि साहू पुत्र सूरज प्रसाद साहू व कठोगन खागा फतेहपुर उत्तर प्रदेश निवासी लवलेश पुत्र छोटे बाबू सिंह को गिरफ्तार किया है। लवलेश वर्तमान में धान मिल बरेली रोड में रहता है। इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 70(1), 64(2), 87, 115 व 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय मानसिक दिव्यांग युवती दोपहर करीब डेढ़ बजे घर से निकली और फिर घर वापसी का रास्ता भूल गई। आमतौर पर वह घरवालों की निगरानी में रहती थी। इधर, युवती को घर में न पाकर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और जब उसका कहीं पता नहीं चला तो फौरन पुलिस के पास पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवती के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। सीसीटीवी की मदद से पुलिस आरटीओ रोड पहुंच गई। यहां एक ई-रिक्शा चालक रवि साहू, युवती को अपने रिक्शा में ले जाता दिखाई दिया, लेकिन जब घर के बजाय उसे दूसरे रूट पर ले जाता देखा तो तलाश और तेज कर दी।

इधर, रवि उसे बरेली रोड स्थित बड़ी मंडी ले गया। युवती पर नियत खराब कर चुके रवि को कोई जगह नहीं मिल रही थी। इस पर उसने अपने दोस्त पिकअप चालक लवलेश को फोन किया। कुछ ही मिनट में लवलेश पिकअप लेकर मंडी पहुंच गया। तब तक अंधेरा हो चुका था। दोनों ने मंडी के भीतर ही अंधेरे सूनसान स्थान पर पिकअप को खड़ा किया और फिर बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवती को बरेली रोड पर छोड़ कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

घटना से सहमी दिव्यांग ने बयां की हकीकत
गुरुवार दोपहर से लापता पीड़िता को पुलिस अगले दिन एक ऑटो चालक के घर से बरामद किया। इस ऑटो चालक ने बरेली रोड पर देर रात युवती को घूमते देखा तो घर लेकर आसरा दिया। शनिवार को पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कराए। इससे पहले युवती की मां थाने पहुंची और बताया कि बेटी बहुत घबराई हुई है। बावजूद इसके सहमी दिव्यांग पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के समक्ष सारी हकीकत बताते हुए अपने बयान दर्ज कराए।

चीखी तो पीटा, बोले- अब चीखी तो मार डालेंगे
दिव्यांग पीड़िता जानती थी कि उसके गलत हो रहा है। पिकअप में उसने विरोध का भरसक प्रयास किया। आरोपियों से बचने के लिए वह चीखी तो आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया। उसने विरोध जारी रखा तो न सिर्फ आरोपियों ने उसे पीटा बल्कि दोबारा चीखने पर जान से मार डालने की धमकी भी दी। जिसके बाद मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बरेली रोड पर छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों को मंडी के पास बरेली रोड से ही गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top